Mistakes Triple H Should Correct: ट्रिपल एच (Triple H) ने पिछले कुछ सालों से WWE की जिम्मेदारी संभाल रखी है। इस बात में कोई शक नहीं है कि द गेम के क्रिएटिव हेड बनने के बाद से ही बेहतरीन शोज देखने को मिल रहे हैं। इसके अलावा कई टैलेंटेड सुपरस्टार्स को पुश भी दिया गया है।हालांकि, ट्रिपल एच के WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद उनके द्वारा लिए गए सभी फैसले सही नहीं रहे बल्कि उनसे भी गलतियां हो चुकी हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि ट्रिपल एच ने नहीं सुधारी तो WWE को बहुत मंहगा पड़ सकता है।3- WWE में स्टोरीलाइन को काफी लंबा खींचना और बढ़िया अंत नहीं कराना View this post on Instagram Instagram Postट्रिपल एच के WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही कई लॉन्ग टर्म स्टोरीलाइंस देखने को मिल चुकी हैं। हालांकि, इनमें से कुछ स्टोरीलाइंस का सही तरह अंत नहीं किया गया था। उदाहरण के लिए चैड गेबल और अल्फा अकादमी की स्टोरीलाइन ने एक वक्त काफी सुर्खियां बटोरी थी।ट्रिपल एच ने इस स्टोरीलाइन का सही समय पर अंत नहीं कराया और मौजूदा समय में भी यह कहानी जारी है। हालांकि, अब फैंस की इस स्टोरीलाइन में ज्यादा दिलचस्पी नहीं रह गई है। यह चीज़ दर्शाती है कि कंपनी ने इस स्टोरीलाइन को सही समय पर अंत नहीं करके कितनी बड़ी गलती की है। देखा जाए तो स्टोरीलाइंस का बेकार तरीके से अंत होने का सबसे ज्यादा नुकसान रेसलर्स को ही होता है।2- WWE दिग्गज ट्रिपल एच का खराब बुकिंग से निराश रेसलर्स को बेहतर मौके नहीं देनाट्रिपल एच के WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद ऐसा लगा था कि रेसलर्स अपनी बुकिंग से असंतुष्ट होकर कंपनी नहीं छोड़ेंगे। हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। रिकोशे ने काफी समय पहले बेहतर मौके की तलाश में कंपनी छोड़ दी थी। अब पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले भी सबसे बड़ी कंपनी को अलविदा कहने वाले हैं।देखा जाए तो लैश्ले को कंपनी में अपने अंतिम समय के दौरान कुछ खास बुकिंग नहीं दी गई थी। अभी भी कुछ ऐसे रेसलर्स हैं जिन्हें काफी खराब बुकिंग दी जा रही है। अगर ट्रिपल एच ने खराब बुकिंग से परेशान टैलेंट को बेहतर मौके नहीं दिए तो आने वाले समय में और भी कई टैलेंटेड रेसलर्स WWE को अलविदा कह सकते हैं।1- WWE दिग्गज ट्रिपल एच का ब्लडलाइन में नए मेंबर्स की भर्ती करना बंद नहीं करनासोलो सिकोआ ने मौजूदा समय में ब्लडलाइन में टामा टोंगा, टांगा लोआ और जेकब फाटू को शामिल कर लिया है।हिकुलियो भी WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर चुके हैं और वो जल्द ही ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन का हिस्सा बन सकते हैं। बता दें, रियल लाइफ ब्लडलाइन फैमिली काफी बड़ी है और इसमें रेसलर्स की भरमार है।ऐसा लग रहा है कि ट्रिपल एच का फिलहाल ब्लडलाइन में नई भर्ती रोकने का कोई इरादा नहीं है। हालांकि, ऐसा होने से रोस्टर में ब्लडलाइन मेंबर्स की संख्या काफी ज्यादा हो जाएगी। इस वजह से कुछ रेसलर्स को मिलने वाले मौके ब्लडलाइन मेंबर्स को दिए जा सकते हैं और यह उन टैलेंट्स के साथ बड़ी नाइंसाफी होगी।