3 बड़ी गलतियां जो WWE को Raw के अगले एपिसोड में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए

Ujjaval
Raw में बड़ी चीजें होंगी (Photo: WWE.com)
Raw में बड़ी चीजें होंगी (Photo: WWE.com)

Mistakes WWE Should Avoid Next Raw: WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए फैंस का उत्साह अलग लेवल पर है। ग्लासगो, स्कॉटलैंड में यह शो होगा और WWE ने बड़े-बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। शो में जॉन सीना, कोडी रोड्स और सीएम पंक जैसे टॉप स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। दो चैंपियनशिप मुकाबले भी देखने को मिलेंगे। हर तरीके से कंपनी अपने इस शो को शानदार बनाने की कोशिश करेगी। इसके लिए उन्हें कुछ मिस्टेक करने से बचना होगा। इस आर्टिकल में हम 3 बहुत बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो WWE को Raw के अगले एपिसोड में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।

Ad

3- WWE Raw में ब्रॉन ब्रेकर और पेंटा का मैच DQ से खत्म होना

Ad

WWE Raw के एपिसोड में ब्रॉन ब्रेकर अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को पेंटा के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। यह मैच एकदम तगड़ा हो सकता है, क्योंकि दोनों ही जबरदस्त रेसलर्स हैं। फैंस इस मुकाबले का क्लीन नतीजा देखना चाहेंगे। दोनों ही तगड़े स्टार हैं और ऐसे में किसी की भी जीत प्रशसंकों को निराश नहीं करेगी। WWE को यहां एक बड़ी गलती करने से बचना होगा।

Raw के एपिसोड में होने वाले इस टाइटल मैच का DQ से अंत नहीं होना चाहिए। पिछले हफ्ते पेंटा और ब्रॉन ने जजमेंट डे की मेन इवेंट मैच के बाद हालत बिगड़ दी थी। इसी के चलते हील स्टार्स मैच में दखल देकर इसे खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ, तो ट्रिपल एच पर फैंस का गुस्सा फूटेगा, कोई इस बड़े मैच का इस तरह अंत नहीं देखना चाहता है। मैच का क्लीन अंत ही होना चाहिए।

2- WWE स्टार लायरा वैल्किरिया का विमेंस आईसी चैंपियनशिप हारना

Ad

WWE Raw के एपिसोड में लायरा वैल्किरिया का बड़ा मैच होने वाला है। वो अपनी विमेंस आईसी चैंपियनशिप को राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ दांव पर लगाने वाली हैं। फैंस इस मुकाबले के लिए बेहद उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। लायरा ने पिछले कुछ समय में टाइटल को दांव पर लगाते हुए अपनी छाप छोड़ने की कोशिश की है और वो इसमें सफल भी रही हैं।

राकेल रॉड्रिगेज़ मौजूदा WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन हैं। वो पहले से ही एक टाइटल होल्ड कर रही हैं और ऐसे में उनका डबल चैंपियन बनना सही नहीं होगा। दूसरी ओर लायरा को अभी खुद को साबित करना है। इसी के चलते वैल्किरिया का चैंपियन बने रहना ही बिजनेस के हिसाब से सही रहेगा। अगर लायरा की बादशाहत का अंत हो जाता है, तो यह बड़ी गलती होगी। इससे WWE पर फैंस का गुस्सा जरूर फूटेगा।

1- WWE Raw में जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच ब्रॉल नहीं होना

Ad

WWE Raw के एपिसोड में जॉन सीना और कोडी रोड्स दोनों नज़र आने वाले हैं। पिछले हफ्ते जॉन ने प्रोमो कट करते हुए अपने हील टर्न पर बात की थी और फैंस को इसका बड़ा कारण बताया था। बाद में कोडी रोड्स ने आकर जॉन पर निशाना साधा था और उन्हें WrestleMania में हराने का दावा किया था। जॉन और कोडी का एक बार फिर से कंफ्रंटेशन होने वाला है।

दोनों ही बड़े स्टार्स हैं और वो एक-दूसरे पर निशाना साधकर WrestleMania 41 प्रीमियम लाइव इवेंट में होने वाले मैच को हाइप करने का कोई मौका नहीं छोड़ने वाले हैं। इसी बीच WWE को जॉन और रोड्स के बीच एक खतरनाक ब्रॉल जरूर ही बुक करना चाहिए। दोनों अब तक सिर्फ बात करते हुए आए हैं लेकिन सभी फैंस उन्हें एक्शन में देखना चाहते हैं। इसी के चलते जॉन और रोड्स के बीच ब्रॉल होना चाहिए। अगर इस हफ्ते भी दोनों का सिर्फ प्रोमो सैगमेंट ही देखने को मिला, तो फैंस बेहद निराश हो जाएंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications