Mistakes WWE Should Avoid SmackDown: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते जबरदस्त रहने की उम्मीद है। WrestleMania 41 के लिहाज से ये शो काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। WWE ने पहले ही कुछ ऐलान कर दिए हैं। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) भी शो में आएंगे तो मजा आएगा। वो जॉन सीना और द रॉक को लेकर अपनी बात रख सकते हैं। डेमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटार की राइवलरी भी आगे बढ़ेगी। दोनों के बीच WrestleMania 41 में मैच की घोषणा कर दी गई है। इस आर्टिकल में हम 3 गलतियों के बारे में बात करेंगे जो WWE को SmackDown के अगले एपिसोड में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।#3 WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर को नहीं दिखाना चाहिए कमजोरSmackDown में जब से ड्रू मैकइंटायर आए हैं तब से उनकी बुकिंंग कुछ खास नहीं रही है। Royal Rumble 2025 से उनकी राइवलरी डेमियन प्रीस्ट के साथ चल रही है। निक एल्डिस ने मेनिया में इनके मैच का ऐलान कर दिया है। दोनों की राइवलरी में अभी तक प्रीस्ट का दबदबा ही ज्यादा देखने को मिला है। इस हफ्ते SmackDown में दोनों का आमना-सामना होगा। कंपनी ने इस बार ड्रू को कमजोर दिखाने की गलती बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। इससे आगे जाकर उन्हें बड़ा नुकसान हो सकता है।#2 WWE में रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस की कहानी को आगे बढ़ाना चाहिएपिछले कुछ हफ्तों में रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस की स्टोरी ने अच्छी रफ्तार पकड़ी है। पंक ने अपने फेवर का खुलासा भी कर दिया है। उन्होंने बताया कि WrestleMania 41 में पॉल हेमन उनकी साइड पर खड़े रहेंगे। SmackDown के एपिसोड में इनकी राइवलरी में कुछ ना कुछ बवाल जरूर होना चाहिए। इसे आगे ना बढ़ाए जाने की गलती कंपनी को बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। ऐसा हुआ तो फिर मेनिया में होना वाले ट्रिपल थ्रेट मैच का मजा किरकिरा हो सकता है। #1 WWE SmackDown में रैंडी ऑर्टन को प्रतिद्वंदी ना देना View this post on Instagram Instagram Postपिछले हफ्ते SmackDown में केविन ओवेंस ने बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि वो गर्दन की सर्जरी कराने वाले हैं। इस कारण से WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन के साथ उनका होने वाला मैच रद्द हो गया है। ऑर्टन को इससे बड़ा नुकसान पहुंच गया है। SmackDown में इस हफ्ते ऑर्टन को नया प्रतिद्वंदी मिलना चाहिए। उन्हें नया दुश्मन ना देने की गलती कंपनी ने बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। ऐसा हुआ तो फिर फैंस का गुस्सा देखने को मिल सकता है। WWE ने जरूर उनके लिए कोई बड़ प्लान बनाना चाहिए।