3 गलतियां जो WWE को Bobby Lashley के फैक्शन को लेकर नहीं करनी चाहिए 

WWE सुपरस्टार्स एंजेलो डॉकिन्स, बॉबी लैश्ले और मोंटेज फोर्ड
WWE सुपरस्टार्स एंजेलो डॉकिन्स, बॉबी लैश्ले और मोंटेज फोर्ड

Bobby Lashley: बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) की कुछ ही हफ्ते पहले WWE टीवी पर वापसी देखने को मिली थी। उन्होंने वापसी के बाद स्ट्रीट प्रॉफिट्स (Street Profits) के साथ नया फैक्शन तैयार कर लिया है। स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में द ओसी और ब्रॉलिंग ब्रूट्स पर खतरनाक हमला करते हुए संदेश दिया था कि वो यहां राज करने आए हैं।

Ad

बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स के फैक्शन को फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इस फैक्शन में WWE में बड़ी सफलता हासिल करने की क्षमता है। यही कारण है कि WWE को इस फैक्शन को लेकर गलतियां करने से बचना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो WWE को बॉबी लैश्ले के फैक्शन को लेकर नहीं करनी चाहिए।

3- WWE सुपरस्टार्स बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स को आने वाले लंबे समय तक हार के लिए बुक करने से बचना चाहिए

Ad

बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने फैक्शन के रूप में अभी मोमेंटम हासिल करना शुरू ही किया है। अगर जल्द ही, बॉबी लैश्ले या स्ट्रीट प्रॉफिट्स को हार के लिए बुक किया जाता है तो इससे इस फैक्शन के मोमेंटम में कमी आ सकती है। इस वजह से WWE में इस फैक्शन का भविष्य खतरे में आ सकता है।

यही कारण है कि WWE को बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स को डोमिनेंट फोर्स के रूप में लगातार जीत के लिए बुक करना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो यह फैक्शन काफी जल्दी ही SmackDown में द ब्लडलाइन के स्तर पर पहुंच जाएगा। संभव यह भी है कि इस फैक्शन को द ब्लडलाइन से फिउड करने का मौका भी मिल सकता है।

2- WWE सुपरस्टार्स बॉबी लैश्ले और स्ट्रीट प्रॉफिट्स को टाइटल पिक्चर से दूर रखना

Ad

बॉबी लैश्ले और स्ट्रीट प्रॉफिट्स काफी लंबे समय से टाइटल पिक्चर से दूर हैं। किसी फैक्शन की सफलता इस चीज़ पर भी निर्भर करती है कि उस फैक्शन ने कितने टाइटल जीते हैं। अगर WWE आने वाले लंबे समय तक बॉबी लैश्ले और स्ट्रीट प्रॉफिट्स को टाइटल पिक्चर से दूर रखकर उन्हें केवले नॉन टाइटल फिउड में बुक करती है तो फैंस की इस फैक्शन की स्टोरीलाइन में दिलचस्पी कम हो सकती है।

यही कारण है कि WWE को बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स को टाइटल पिक्चर में शामिल करने में देर नहीं करनी चाहिए। अगर बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स टाइटल्स हासिल करने के पीछे जाते हैं तो काफी शानदार स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है। यही नहीं, फैक्शन के रूप में बॉबी लैश्ले को वर्ल्ड चैंपियन जबकि स्ट्रीट प्रॉफिट्स को टैग टीम चैंपियंस बनते हुए देखना काफी मजेदार होगा।

1- WWE सुपरस्टार्स बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स के फैक्शन को 3 मेंबर्स तक ही सीमित रखना

Ad

WWE में बॉबी लैश्ले और स्ट्रीट प्रॉफिट्स का फैक्शन तैयार होने के बाद से ही सभी यह जानना चाहते हैं कि क्या इस फैक्शन में 3 ही मेंबर्स रहने वाले हैं। देखा जाए तो स्टोरीलाइन के हिसाब से बॉबी लैश्ले का अपने फैक्शन में और भी मेंबर्स जोड़ने का मतलब बनता है। बता दें, स्ट्रीट प्रॉफिट्स के मोंटेज फोर्ड की वाइफ होने की वजह से बियांका ब्लेयर इस फैक्शन का हिस्सा बनना डिजर्व करती हैं।

इसके अलावा बॉबी लैश्ले ने SmackDown के एक एपिसोड के दौरान कार्मेलो हेज़ & ट्रिक विलियम्स को अपने फैक्शन में शामिल करने के संकेत दिए थे। इन दोनों सुपरस्टार्स को शामिल करने से बॉबी लैश्ले के फैक्शन की मजबूती काफी बढ़ जाएगी। यही कारण है कि WWE को बॉबी लैश्ले के फैक्शन को तीन मेंबर्स तक सीमित नहीं रखना चाहिए।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications