WWE रॉ (Raw) का अगला एपिसोड तगड़ा होगा। डे 1 (Day 1) पीपीवी से पहले ये रेड ब्रांड का अंतिम एपिसोड होगा। WWE ने अगले हफ्ते रेड ब्रांड के लिए 3 बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। एजे स्टाइल्स (AJ Styles) और ओमोस (Omos) की जोड़ी 14 महीने बाद इस हफ्ते रेड ब्रांड में टूट गई। दोनों के बीच WWE ने मैच का ऑफिशियल ऐलान भी अगले हफ्ते के लिए कर दिया है।WWE@WWEBREAKING: @AJStylesOrg will go one-on-one with @TheGiantOmos next Monday on #WWERaw!But that's not all... ⤵️9:13 AM · Dec 21, 20211493264BREAKING: @AJStylesOrg will go one-on-one with @TheGiantOmos next Monday on #WWERaw!But that's not all... ⤵️ https://t.co/ODy4mMbLtOWWE ने अगले हफ्ते Raw के लिए बड़े मैचों का किया ऐलानएजे स्टाइल्स और ओमोस का मुकाबला इस हफ्ते मिस्टीरियो फैमिली से हुआ था। मैच के अंत में एजे स्टाइल्स को ओमोस ने धोखा दे दिया था। एजे स्टाइल्स और ओमोस को इस वजह से हार का सामना करना पड़ा था। ओमोस ने इसके बाद एजे स्टाइल्स को पटक दिया था और मैच के लिए चुनौती भी दे दी। अगले हफ्ते इन दोनों के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा।ऑस्टिन थ्योरी को इस समय WWE द्वारा पुश दिया जा रहा है और विंस मैकमैहन के साथ उनके लगातार सैगमेंट्स आ रहे हैं। इस हफ्ते ऑस्टिन थ्योरी और फिन बैलर के बीच मुकाबला देखने को मिला था। फिन बैलर ने जीत हासिल की। विंस मैकमैहन ने इस मैच का ऐलान अगले हफ्ते के लिए भी कर दिया। यानी की अगले हफ्ते फैंस को रीमैच देखने को मिलेगा।WWE@WWEBREAKING: @AJStylesOrg will go one-on-one with @TheGiantOmos next Monday on #WWERaw!But that's not all... ⤵️9:13 AM · Dec 21, 20211499265BREAKING: @AJStylesOrg will go one-on-one with @TheGiantOmos next Monday on #WWERaw!But that's not all... ⤵️ https://t.co/ODy4mMbLtOअगले हफ्ते डेमियन प्रीस्ट भी अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे। इस हफ्ते जिगलर और प्रीस्ट के बीच नंबर वन कंटेंडर का मैच हुआ था। जिगलर ने इस मैच में जीत हासिल कर ली। अब अगले हफ्ते प्रीस्ट और जिगलर के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। इस बार चैंपियनशिप में बदलाव भी देखने को मिल सकता है। जिगलर नए यूएस चैंपियन बन सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो फिर फैंस को काफी मजा आएगा। प्रीस्ट भी अपने नए गिमिक में इस समय अच्छा काम कर रहे हैं। अभी तक उनका चैंपियनशिप रन शानदार रहा है। खैर WWE आने वाले कुछ दिनों में और भी बड़े मैचों और सैगमेंट्स का ऐलान कर सकता है। Day 1 पीपीवी से पहले फैंस को कुछ बड़ा सरप्राइज भी अगले हफ्ते रेड ब्रांड में मिल सकता है।WWE@WWEThe #USTitle is on the line next Monday on #WWERaw as @ArcherOfInfamy defends against former champion @HEELZiggler!9:15 AM · Dec 21, 2021602140The #USTitle is on the line next Monday on #WWERaw as @ArcherOfInfamy defends against former champion @HEELZiggler! https://t.co/mOf3JLZDm3