Drew McIntyre vs Damian Priest Match Possible Finishes: WWE WrestleMania 41 में ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और डेमियन प्रीस्ट के बीच जबरदस्त मैच होने वाला है। दोनों की राइवलरी लंबे समय से चल रही है। बड़ी बात ये है कि इनके बीच सिन सिटी स्ट्रीट फाइट मैच होने वाला है। WWE ने खास शर्त जोड़कर मैच मजेदार बना दिया है। अब फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं। खैर इस आर्टिकल में हम उन 3 तरीकों की बात करेंगे जिनसे WrestleMania 41 में मैकइंटायर vs प्रीस्ट सिन सिटी स्ट्रीट फाइट मैच का अंत हो सकता है।#3 WWE WrestleMania 41 में डेमियन प्रीस्ट की क्लीन जीत हो सकती है View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर ने सिन सिटी स्ट्रीट फाइट मैच की शर्त रखी थी। मुकाबले में ड्रू अपना आपा खो सकते हैं और इसका फायदा डेमियन प्रीस्ट को मिल जाएगा। वो फिर आराम से ड्रू के ऊपर क्लीन जीत हासिल कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो ये दूसरी बार होगा जब मैकइंटायर को करारी हार प्रीस्ट देंगे। वैसे भी मैकइंटायर के लिए पिछले कुछ महीने ज्यादा खास नहीं रहे हैं।#2 WWE WrestleMania 41 में ड्रू मैकइंटायर ले सकते हैं बदला View this post on Instagram Instagram PostWrestleMania 40 में सैथ रॉलिंस को मात देकर ड्रू मैकइंटायर ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। हालांकि, वो ज्यादा देर तक चैंपियन नहीं रह पाए। डेमियन प्रीस्ट ने आकर Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन उनके ऊपर कर दिया था। पंक ने मैकइंटायर के ऊपर हमला किया था, जिसका फायदा प्रीस्ट ने उठाया। इस बार डेमियन को क्लीन तरीके से हराकर मैकइंटायर पिछले साल मिली हार का बदला ले सकते हैं।#1 WWE WrestleMania 41 में होने वाला मैच नो कॉन्टेस्ट से खत्म हो सकता हैड्रू मैकइंटायर और डेमियन एक-दूसरे पर धावा बोलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस वजह से कंपनी ने मैच में तगड़ी शर्त रखी है। दोनों WWE के बड़े सुपरस्टार हैं तो ट्रिपल एच द्वारा इन्हें प्रोटेक्ट भी किया जा सकता है। हो सकता है कि मैच नो कॉन्टेस्ट के जरिए खत्म हो। दोनों स्टार्स को इस कदम को उठाने के लिए मजबूर कर सकते हैं। वैसे ऐसा होने की बहुत चांस लग रहे हैं। WWE ने जरूर कुछ ना कुछ अलग प्लानिंग की हो सकती है।