Roman Reigns: WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigsn) नज़र आएंगे। वो इस शो में मैच लड़ने वाले हैं। इस साल Money in the Bank का आयोजन लंदन में देखने को मिलेगा। WWE ने इस शो के लिए हाइप बनानी शुरू कर दी है।रोमन रेंस के मैच का अभी तक ऐलान देखने को नहीं मिला है। कुछ ऐसे मुकाबले हैं, जो ट्राइबल चीफ इस प्रीमियम लाइव इवेंट में लड़ते हुए नज़र आएंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं तीन सुपरस्टार्स के बारे में, जो रोमन रेंस के खिलाफ Money in the Bank 2023 में लड़ सकते हैं। 3- WWE Money in the Bank 2023 में Jimmy Uso vs Roman Reigns मैच हो सकता हैLucio Monreal Rodrigues@LuRodriguesP1Undisputed WWE Universal Championship Roman Reigns vs Jimmy UsoYes or No?#WWE #wwemitb #moneyinthebank123Undisputed WWE Universal Championship Roman Reigns vs Jimmy UsoYes or No?#WWE #wwemitb #moneyinthebank https://t.co/2RCQmoX3sWरोमन रेंस और द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। जिमी उसो काफी समय से रोमन द्वारा खराब बर्ताव को सहन कर रहे थे लेकिन Night of Champions 2023 में उन्होंने ट्राइबल चीफ पर हमला किया। इसके बाद से रोमन और जिमी के बीच मैच के संकेत मिल रहे हैं।दोनों के बीच Money in the Bank 2023 में मैच देखने को मिल सकता है। जिमी का कभी रोमन के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को नहीं मिला है। लंदन में यह मुकाबला बुक किया जाना एक अच्छा निर्णय रहेगा। जिमी और रोमन एक-दूसरे से यहां बदला लेने की पूरी कोशिश करते हुए नज़र आ सकते हैं।2- रोमन रेंस और सोलो सिकोआ vs द उसोज़ (टैग टीम मैच)Pro Wrestling Finesse@ProWFinesseRoman Reigns & Solo Sikoa vs. The Usos.Money in the Bank.The Bloodline: Civil War.5097353Roman Reigns & Solo Sikoa vs. The Usos.Money in the Bank.The Bloodline: Civil War. https://t.co/j1CFgBCf8jSmackDown के आखिरी एपिसोड में उसोज़ ने रोमन को साथ मिलकर फिर से काम करने का न्योता दिया। इसी बीच सोलो सिकोआ ने उसोज़ का साथ दिया। बाद में रोमन ने इंकार किया और सोलो ने अपने भाई जिमी पर हमला कर दिया। सोलो अभी भी रोमन के लिए लॉयल हैं।इस सैगमेंट द्वारा संकेत मिले कि रोमन रेंस और सोलो सिकोआ मिलकर द उसोज़ के खिलाफ इन-रिंग एक्शन में नज़र आ सकते हैं। ब्लडलाइन के सदस्यों के बीच यह मैच तगड़ा साबित हो सकता है। सोलो और रोमन ने टैग टीम चैंपियनशिप मैच में अपना जबरदस्त तालमेल दिखाया था। अब उन्हें अपने परिवार के सदस्यों के खिलाफ लड़ते देखना बेहतरीन चीज़ रहेगी।1- रोमन रेंस vs जे उसो Pro Wrestling Finesse@ProWFinesseThe inevitable Roman Reigns vs. Jey Uso trilogy is going to be special.6710474The inevitable Roman Reigns vs. Jey Uso trilogy is going to be special. https://t.co/3LH7I8lK7Xरोमन रेंस और जिमी उसो के बीच अभी अनबन देखने को मिल रही है। जे उसो अभी रेंस के खिलाफ नहीं हुए हैं। हालांकि, SmackDown के अगले एपिसोड में वो अपना निर्णय बताएंगे। वो रोमन रेंस या जिमी उसो में से किसी एक की साइड होने वाले हैं। वो इस सैगमेंट के दौरान जिमी उसो का साथ देने का ऐलान कर सकते हैं।बाद में रोमन रेंस इस चीज़ से निराश होकर जे के साथ भी खराब बर्ताव कर सकते हैं। इसके बाद जे, रेंस पर हमला करके उनके खिलाफ हो सकते हैं। इसके बाद जे उसो और रोमन रेंस के बीच मैच देखने को मिल सकता है। WWE इस समय जे को रोमन के खिलाफ बुक करके जिमी vs रोमन मैच SummerSlam के लिए होल्ड करके रख सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।