WWE के बड़े पीपीवी में से एक समरस्लैम (SummerSlam 2020) के लिए कंपनी ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है। WWE रेसलमेनिया 36 के बाद कंपनी की पूरी नज़रे इस बड़े पीपीवी को सफल बनाने के होंगी।ये भी पढ़ें: 3 बड़ी गलतियां जो WWE को SummerSlam 2020 में डॉमिनिक के डेब्यू में नहीं करनी चाहिएशो में फैंस को सैथ रॉलिंस बनाम डॉमिनिक, ड्रू मैकइंटायर बनाम रैंडी ऑर्टन, साशा बैंक्स बनाम असुका, बेली बनाम असुका, ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम द फीन्ड समेत कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे। फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इस शो का इंतजार है।समरस्लैम पीपीवी असुका के लिए काफी खास होने वाला है क्योंकि वह इस पीपीवी में दो टाइटल मुकाबलों में शामिल होंगी। रॉ और स्मैकडाउन विमेंस टाइटल के लिए असुका का मैच साशा बैंक्स और बेली के बीच मैच होगा। इस ऑर्टिकल में हम असुका बनाम साशा बैंक्स के बीच समरस्लैम 2020 में होने वाले रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच के 3 संभावित अंत के बारे में बात करेंगे। View this post on Instagram 2 Beltz Banks #AsukavsSasha #Raw A post shared by Mercedes Varnado (@sashabankswwe) on Jul 27, 2020 at 11:23am PDTतो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र साशा बैंक्स बनाम असुका के बीच होने वाले मैच के 3 संभावित अंत पर।3. WWE समरस्लैम 2020 में साशा बैंक्स की साफ जीतसाशा बैंक्ससमरस्लैम में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए होने वाले मुकाबले में साशा बैंक्स की जीत की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस बात की पूरी संभावना है कि समरस्लैम में साशा जीत के साथ टाइटल रिटेन कर सकती हैं।हालांकि इस मुकाबले में साशा बैंक्स की साफ जीत फैंस के लिए हैरानी भरी हो सकती है। इससे पहले कई बार साशा को रिंग में मुकाबले के दौरान बेली की मदद मिल चुकी हैं, ऐसे में समरस्लैम में उनकी साफ जीत चौंकाने वाली होगी। View this post on Instagram I just got ten million bucks for things that I ain't even do yet. 🏦🎉🎊🥳🙌🏾🌎 #2beltzbanks #wwe #shareholder A post shared by Mercedes Varnado (@sashabankswwe) on Jul 31, 2020 at 7:23pm PDT