Precautions Roman Reigns Should Take After Return: रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE से फिलहाल ब्रेक पर हैं। उन्हें Raw के Netflix प्रीमियर पर सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) से मुकाबला करना है। ऐसा लग रहा है कि रोमन की Raw के इसी स्पेशल एपिसोड के जरिए WWE में वापसी हो पाएगी। रेंस की गैरमौजूदगी में असली ब्लडलाइन के लिए मुश्किलें बढ़ चुकी हैं और असली ट्राइबल चीफ को भी धमकी दी जा चुकी है। यही कारण है कि दिग्गज को वापसी के बाद चौकन्ना रहने की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी सावधानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि रोमन रेंस को WWE में वापसी के बाद बरतनी चाहिए।3- रोमन रेंस को WWE में वापसी के बाद सोलो सिकोआ की बातों में नहीं आना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस की अनुपस्थिति में सोलो सिकोआ ने ट्राइबल कॉम्बैट मैच को बिल्ड करने की जिम्मेदारी उठा रखी है। सोलो ने इस मुकाबले को लेकर रोमन को एक सुझाव भी दिया है। सिकोआ ने कहा कि अगर रेंस इस मुकाबले से असली ब्लडलाइन को दूर रखते हैं तो वो भी अपने साथियों का मैच में दखल नहीं कराएंगे।हालांकि, असली ट्राइबल चीफ को नए ब्लडलाइन लीडर की बातों में बिल्कुल भी नहीं आना चाहिए। ऐसा लग रहा है कि यह सोलो सिकोआ की चाल है और वो मैच में जरूर नए ब्लडलाइन का दखल कराने वाले हैं। यही कारण है कि रोमन रेंस को इस मुकाबले में अपने साथियों को दखल देने के लिए तैयार रहने के लिए करना चाहिए।2- रोमन रेंस को WWE Raw में ट्राइबल कॉम्बैट मैच में रेफरी को लेकर सावधान रहना चाहिएरोमन रेंस के मैचों में काफी खतरनाक एक्शन देखने को मिलता है। यही नहीं, रोमन के मुकाबले के दौरान रेफरी कई बार चोटिल होते हुए दिखाई दे चुके हैं। देखा जाए तो रेंस के पास Raw के Netflix प्रीमियर में होने वाले मैच के जरिए उला फाला हासिल करने का शानदार मौका होगा।यही कारण है कि असली ट्राइबल चीफ को मुकाबले के दौरान इस चीज को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए कि रेफरी किसी तरह चोटिल ना हो। देखा जाए तो रेफरी के चोटिल होने की वजह से ना सिर्फ मुकाबला जरूरत से ज्यादा लंबा खींच सकता है बल्कि रोमन रेंस भी मैच जीतते-जीतते रह सकते हैं।1- रोमन रेंस को WWE में वापसी के बाद ड्रू मैकइंटायर नाम के खतरे को लेकर सचेत रहना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर WWE में वापसी के बाद असली ब्लडलाइन के सैमी जे़न और द उसोज़ का बुरा हाल करते हुए दिखाई दे चुके हैं। अब ड्रू को रोमन रेंस के रिटर्न का इंतजार है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि मैकइंटायर Raw के Netflix प्रीमियर पर होने वाले मैच में दखल देकर रोमन को उला फाला हासिल करने से रोक सकते हैं।संभव यह भी है कि स्कॉटिश वॉरियर मुकाबले से पहले ही रेंस पर खतरनाक अटैक करके उन्हें चोटिल करने की कोशिश कर सकते हैं। इससे सोलो सिकोआ के लिए ट्राइबल कॉम्बैट मैच जीतना आसान हो जाएगा। यही कारण है कि असली ट्राइबल चीफ को वापसी के बाद ड्रू मैकइंटायर को लेकर सचेत रहने की जरूरत है।