Randy Orton Records Never Broken: WWE में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का बहुत बड़ा नाम है। साल 2002 में उन्होंने मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। तब से वो लगातार ईमानदारी के साथ WWE में बने हुए हैं। मौजूदा समय में भी रिंग में उनका जलवा कायम है। 22 साल के करियर में ऑर्टन कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। उनके द्वारा बनाए गए कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी हैं जिनका टूटना आगे जाकर बहुत मुश्किल है। इस आर्टिकल में हम द वाइपर के ऐसे 3 रिकॉर्ड्स की बात करेंगे जो शायद अब कभी टूट नहीं सकते हैं।#3 WWE में रैंडी ऑर्टन के पास है सबसे कम उम्र में चैंपियन बनने का रिकॉर्ड View this post on Instagram Instagram Postरैंडी ऑर्टन को WWE ने शुरूआत से ही पुश देना शुरू कर दिया था। ऑर्टन के पास एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसका टूटना मुश्किल ही नहींं नामुमिकन है। वो WWE में सबसे कम उम्र में चैंपियन बनने वाले रेसलर हैं। उन्होंने ये कारनामा साल 2004 में किया था और तब उनकी उम्र 24 साल थी।रैंडी ऑर्टन ने WWE SummerSlam 2004 में क्रिस बेनोइट के खिलाफ जबरदस्त मैच लड़ा था। उन्होंने शानदार मुकाबले में बेनोइट को हराकर टाइटल अपने नाम किया था। ऑर्टन खुद एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि उनके इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाएगा।#2 WWE में सबसे ज्यादा मैच लड़ने का रिकॉर्डआपको बता दें कि WWE इतिहास में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में रैंडी ऑर्टन का नाम टॉप पर है। वो 2450 से ऊपर मुकाबले लड़ चुके हैं। उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने में भी रेसलर्स के पसीने छूट जाएंगे।सबसे ज्यादा मुकाबले लड़ने की लिस्ट में ऑर्टन के बाद कोफी किंगस्टन, द मिज़ और केन का नंबर आता है। हालांकि, ये तीनों स्टार्स ऑर्टन से बहुत ज्यादा पीछे हैं। कोफी 2251 के आस-पास मैच लड़ चुके हैं। इसका मतलब है ऑर्टन के सबसे ज्यादा मैच के ऐतिहासिक आंकड़े को कोई छू नहीं सकता।#1 प्रीमियम लाइव इवेंट में सबसे ज्यादा मुकाबले लड़ने वाले एकमात्र WWE रेसलररैंडी ऑर्टन के पास ये अनोखा रिकॉर्ड भी है। ऑर्टन WWE इतिहास में अब तक 189 प्रीमियम लाइव इवेंट मैच लड़ चुके हैं। उनके इस महारिकॉर्ड को तोड़ना भी मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। उनके बाद केन, द अंडरटेकर और ट्रिपल एच का नंबर आता है।केन 176, द अंडरटेकर 174 और ट्रिपल एच 173 मुकाबलों में हिस्सा ले चुके हैं। बड़ी बात ये है कि तीनों दिग्गजों ने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया है। इन आंकड़ों से साफ दिखता है कि ऑर्टन बहुत आगे चल रहे हैं।