3 कारण क्यों WWE में अभी तक Aj Styles की वापसी नहीं हो पाई है 

एजे स्टाइल्स लंबे समय से ब्रेक पर हैं
एजे स्टाइल्स लंबे समय से ब्रेक पर हैं

Aj Styles: WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स (Aj Styles) को काफी लंबे समय से टीवी पर देखा नहीं गया है। कई हफ्ते पहले स्मैकडाउन (SmackDown) के एक एपिसोड के दौरान द ब्लडलाइन (The Bloodline) द्वारा स्टाइल्स पर खतरनाक हमला किया गया था। इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

Ad

फैंस पूर्व WWE चैंपियन की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उनकी वापसी ज्यादा दूर नहीं है और यह देखना रोचक होगा कि उनकी वापसी में अभी कितना वक्त लगने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE में अभी तक एजे स्टाइल्स की वापसी नहीं हो पाई है।

3- WWE सुपरस्टार Aj Styles पर The Bloodline द्वारा हुए हमले को खतरनाक दिखाने के लिए

youtube-cover
Ad

22 सितंबर 2023 को हुए SmackDown के एपिसोड में जिमी उसो & सोलो सिकोआ ने बैकस्टेज एजे स्टाइल्स पर हमला कर दिया था। इस दौरान सोलो ने काफी ऊंचे प्लेटफार्म से स्टाइल्स पर छलांग भी लगा दी थी। इस वजह से दिग्गज की हालत काफी खराब हो गई थी और उन्हें आनन-फानन में एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल ले जाया गया।

देखा जाए तो एजे स्टाइल्स पर हुए हमले को काफी खतरनाक दिखाया गया था और शायद इसलिए कंपनी उनकी वापसी कराने में देरी कर रही है। यह बात तो पक्की है कि स्टाइल्स वापसी के बाद सबसे पहले जिमी उसो और सोलो सिकोआ से अपना बदला लेना चाहेंगे। इस दौरान उनका रोमन रेंस से भी आमना-सामना हो सकता है।

2- The Bloodline पहले ही WWE SmackDown में John Cena & LA Knight के खिलाफ फिउड में व्यस्त हैं

Ad

एजे स्टाइल्स के द ब्लडलाइन के खिलाफ फिउड की शुरुआत होने के बाद से ही उनके रोमन रेंस के खिलाफ मैच होने की अटकलें लगाई जाने लगी थी। अभी भी भविष्य में स्टाइल्स vs रोमन का अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होने की संभावना बनी हुई है। हालांकि, Bloodline मौजूदा समय में दो सुपरस्टार्स जॉन सीना और एलए नाइट के खिलाफ फिउड में व्यस्त है।

बता दें, Crown Jewel में रोमन रेंस को एलए नाइट जबकि सोलो सिकोआ को जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ना है। अगर मौजूदा समय में एजे स्टाइल्स की टीवी पर वापसी होती है तो ब्लडलाइन की सीना और नाइट के साथ स्टोरीलाइन पर असर पड़ सकता है। यह चीज़ फिनॉमिनल वन को टीवी से दूर रखने की बड़ी वजह हो सकती है।

1- WWE Aj Styles को Survivor Series 2023 के बिल्ड-अप के दौरान वापसी करा सकती है

Ad

ऐसा लग रहा है कि WWE ने इस साल Survivor Series को धमाकेदार इवेंट बनाने का मन बना लिया है। Raw और SmackDown को अलग-अलग जनरल मैनेजर मिलना इस चीज़ का बड़ा संकेत हो सकता है। Survivor Series के बिल्ड-अप के दौरान बेहतरीन चीज़ें बुक करके ही इस इवेंट को शानदार बनाया जा सकता है।

शायद यही कारण है कि WWE ने एजे स्टाइल्स की वापसी रोक रखी है और उनकी Survivor Series के बिल्ड-अप के दौरान चौंकाने वाली वापसी कराई जा सकती है। देखा जाए तो स्टाइल्स की वापसी से शो का रोमांच काफी बढ़ जाएगा और वो ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाकर Survivor Series के बिल्ड-अप को बेहतर बना सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications