Brock Lesnar: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) मौजूदा समय में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के साथ फिउड का हिस्सा हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच अभी तक दो मैच देखने को मिल चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि ब्रॉक लैसनर अगले इवेंट मनी इन द बैंक (Money in the Bank) का हिस्सा नहीं होंगे।ऐसा लग रहा है कि WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के बीच तीसरा मैच कराते हुए इस दुश्मनी को समाप्त करना चाहती है। देखा जाए तो कोडी रोड्स के साथ दुश्मनी खत्म होने के बाद ब्रॉक लैसनर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल करना शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ब्रॉक लैसनर को कोडी रोड्स के साथ दुश्मनी समाप्त करने के बाद WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल करना चाहिए।3- WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर लंबे समय से वर्ल्ड टाइटल पिक्चर से दूर हैंDikshant Kadam@DikshantKadam8Roman Reigns Vs Brock Lesnar SummerSlam. 2022#SummerSlam #WWE31Roman Reigns Vs Brock Lesnar SummerSlam. 2022#SummerSlam #WWE https://t.co/vcYH9aeINsब्रॉक लैसनर को आखिरी बार SummerSlam 2022 में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला था। इस इवेंट में रोमन रेंस ने लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में ब्रॉक को हराते हुए अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया था। बता दें, रोमन ने चीटिंग के जरिए यह मैच जीता था। इस मैच के कई महीने बीत जाने के बाद भी ब्रॉक अभी भी नॉन-टाइटल फिउड में दिखाई दे रहे हैं।यही कारण है कि ब्रॉक लैसनर को WWE में कोडी रोड्स के साथ दुश्मनी खत्म होने के बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल कर देना चाहिए। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि WWE कोडी रोड्स के साथ फिउड समाप्त होने के बाद ब्रॉक लैसनर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल करेगी या एक बार फिर उनका नॉन टाइटल फिउड देखने को मिलेगा।2- ब्रॉक लैसनर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की वैल्यू बढ़ाने में मदद कर सकते हैं𝙅𝙚𝙧𝙚𝙢𝙞𝙖𝙝.@TheKingOfKanto@AdamGoldberg28 WORLD HEAVYWEIGHT CHAMPIONSHIP FANS WE UP1233@AdamGoldberg28 WORLD HEAVYWEIGHT CHAMPIONSHIP FANS WE UP https://t.co/mljHeFbrWrWWE में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को इंट्रोड्यूस किए हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। यही कारण है कि अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप की तुलना में इस टाइटल की वैल्यू थोड़ी कम है। ब्रॉक लैसनर एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल के स्तर पर पहुंचाने में मदद कर सकते हैं।अगर ब्रॉक लैसनर की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री होती है तो यह बात तो पक्की है कि बेहतरीन स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी। फैंस भी यह देखना पसंद करेंगे कि ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन अपना टाइटल रिटेन कर पाते हैं या नहीं। इस वजह से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप स्टोरीलाइन को काफी अटेंशन मिल सकती है। यह चीज़ इस टाइटल के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।1- WWE में ब्रॉक लैसनर को एक बार फिर हील के रूप में चैंपियन बनते हुए देखना मजेदार होगाWWE@WWEBROCK LESNAR IS THE NEW WWE CHAMPION!@BrockLesnar #WWEChamber224242678BROCK LESNAR IS THE NEW WWE CHAMPION!@BrockLesnar #WWEChamber https://t.co/S3ZNAIgCu6ब्रॉक लैसनर अपने मौजूदा रन के दौरान दो बार WWE चैंपियनशिप जीत चुके हैं। हालांकि, ब्रॉक लैसनर ने इन दोनों बार बेबीफेस के रूप में चैंपियनशिप जीती थी और उन्हें हील चैंपियन के रूप में परफॉर्म करते हुए कई साल बीत चुके हैं। बता दें, ब्रॉक लैसनर ने WrestleMania 39 के बाद हील टर्न लिया था।अगर ब्रॉक लैसनर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल किया जाता है तो इस बात की काफी संभावना है कि वो यह टाइटल जीत जाएंगे। चूंकि, ब्रॉक लैसनर हील टर्न ले चुके हैं, इसलिए पहले की तुलना में उनसे टाइटल जीतना और भी मुश्किल हो जाएगा। संभव है कि ब्रॉक लैसनर WWE में रोमन रेंस की तरह ही उनके रास्ते में आने वाले प्रतिद्वंदियों को हराकर अपना दबदबा स्थापित कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।