3 कारण क्यों WWE Survivor Series WarGames 2024 में Brock Lesnar की वापसी नहीं कराना सही फैसला था

WWE को इस समय ब्रॉक लैसनर की जरूरत नहीं है (Photo: WWE.com)
WWE को इस समय ब्रॉक लैसनर की जरूरत नहीं है (Photo: WWE.com)

Reasons Brock Lesnar Not Returning Good Decision: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) अब खत्म हो चुका है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान तीन चैंपियनशिप, तो दो WarGames मैच देखने को मिले। इसमें रोमन रेंस (Roman Reigns) और सीएम पंक भी दिखाई दिए, लेकिन ब्रॉक लैसनर इस शो में दिखाई नहीं दिए। ब्रॉक को लगभग डेढ़ साल से WWE टीवी पर नहीं देखा गया है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं वह तीन कारण कि क्यों WWE Survivor Series WarGames 2024 में ब्रॉक लैसनर को वापस ना लाना सही फैसला था।

Ad

#3 ब्रॉक लैसनर की WWE Survivor Series WarGames 2024 में कोई जरूरत नहीं थी

Ad

ब्रॉक लैसनर एक बेहद खास रेसलर हैं। उनका इस्तेमाल अक्सर किसी शो को यादगार बनाने के लिए किया जाता है। Survivor Series WarGames 2024 में सभी मैच और उससे जुड़ी हुई स्टोरी पहले ही इतनी अच्छी थीं, कि लैसनर की वहां कोई जरूरत नहीं थी। यह बात ठीक है कि उनके आने पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन मिलता लेकिन अगर इसको किनारे कर दें तो ऐसा कोई कारण नहीं था, जिसके लिए उनकी जरूरत महसूस होती। ब्रॉक को हमेशा तब लाया जाता है जब किसी स्टोरी को ताकत देनी हो, या फिर किसी रेसलर को पुश करना हो और इस प्रीमियम लाइव इवेंट में ऐसा कोई कारण नहीं था।

#2 ब्रॉक लैसनर WWE की किसी भी स्टोरी को फायदा नहीं पहुंचाने वाले थे

Ad

SummerSlam 2023 में अपना आखिरी मैच कोडी रोड्स से लड़ने और हारने वाले ब्रॉक लैसनर जब से टीवी से दूर हुए हैं, तब से WWE ने कई स्टोरी कर ली हैं। इसके चलते कई बड़े इवेंट भी हो चुके हैं और कई नई स्टोरी के संकेत खुद Survivor Series WarGames 2024 में दिए गए थे। ऐसे में उनके आने से किसी स्टोरी को कोई फायदा या नुकसान नहीं होने वाला था। इस समय कंपनी के सभी बड़े नाम किसी ना किसी विरोधी के साथ व्यस्त हैं और एकदम से अगर ब्रॉक को किसी के साथ फ्यूड में कर देंगे तो उससे ना सिर्फ उस स्टोरी का मजा खत्म हो जाएगा, बल्कि खुद ब्रॉक की साख पर असर पड़ेगा, जो सही नहीं है।

#1 ब्रॉक लैसनर पर अब भी कुछ आरोप हैं और WWE उसका नुकसान नहीं उठाना चाहेगी

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर कुछ समय पहले विवादों में फंस गए थे। यह बात ठीक है कि वह बेहद बड़ा नाम हैं और चूंकि वह कनाडा में ही रहते हैं तो फैंस उनकी वापसी को पसंद करते लेकिन WWE खुद को किसी भी विवाद या उससे जुड़ी हुई बातचीत का हिस्सा नहीं बनाना चाहेगी। अगर ब्रॉक लैसनर वापस आते तो उनसे जुड़े विवाद भी बातचीत का हिस्सा बनते और उससे कंपनी को नुकसान होता। ऐसे में कंपनी ने पास के फायदे से ज्यादा ध्यान दूर तक होने वाले नुकसान पर दिया और उसकी वजह से ब्रॉक लैसनर को वापस नहीं लाया गया जो एक सही फैसला था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications