Brock Lesnar vs Gunther: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को फैंस द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। वो हमेशा से ही अपने खतरनाक अंदाज के लिए चर्चा का विषय रहे हैं। उन्हें हील और बेबीफेस दोनों कैरेक्टर्स में ढेरों फैंस का सपोर्ट मिलता आ रहा है। लैसनर ने कई सारे मौजूदा रेसलर्स के खिलाफ मैच लड़ा है। उन्हें आने वाले समय में फ्रेश विरोधियों की तलाश भी होगी। गुंथर उनके लिए बेहतरीन विकल्प रह सकते हैं। पिछले एक साल से गुंथर ने मेन रोस्टर पर अपना डॉमिनेशन दिखाया है। लैसनर के खिलाफ उनका मैच धमाकेदार रह सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों ब्रॉक लैसनर को SummerSlam 2023 में गुंथर के खिलाफ लड़ना चाहिए। 3- WWE Royal Rumble 2023 में Brock Lesnar और Gunther का मैच टीज़ हुआ था View this post on Instagram Instagram Postगुंथर के लिए Royal Rumble 2023 मैच शानदार रहा था। उन्होंने इस मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच की शुरुआत की थी और अंत तक बचे थे। वो जीत के करीब आ गए थे लेकिन रोड्स ने उन्हें एलिमिनेट करके जीत हासिल कर ली थी। मैच में गुंथर का कंफ्रंटेशन ब्रॉक लैसनर के साथ हुआ था। दोनों जब आमने-सामने आए, फैंस की ओर से तगड़ा रिएक्शन मिला। सभी को महसूस हो गया था कि अगर यह दोनों आमने-सामने आएंगे, तो तबाही मचेगी। Royal Rumble मैच द्वारा उनके सिंगल्स मुकाबले के संकेत मिल गए थे। WrestleMania 39 में उनके मैच को लेकर रिपोर्ट्स आई थी लेकिन बाद में उन्हें अलग-अलग मैचों में बुक किया गया। ऐसे में SummerSlam में लैसनर और गुंथर का मैच हो सकता है। 2- गुंथर ने कई बार ब्रॉक लैसनर से लड़ने की इच्छा जताई है Twilight 🥺❤️@PickjhajhaGunther vs. Brock Lesnar being discussed for this summer..1Gunther vs. Brock Lesnar being discussed for this summer.. https://t.co/E3D2tXgd8pगुंथर ने पिछले कुछ महीनों में बहुत इंटरव्यू दिए हैं। उन्होंने यहां पर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने की इच्छा जताई है। गुंथर एक डॉमिनेंट रेसलर हैं और ऐसे में लैसनर के खिलाफ उनका यह मैच धमाकेदार रह सकता है। गुंथर भी यही चीज़ मानते हैं। मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन का रन पिछले एक साल में बढ़िया रहा है। उन्होंने खुद को मेन रोस्टर पर स्थापित कर दिया है। इसी वजह से वो कंपनी में सबसे बड़े स्टार्स में से एक ब्रॉक को चैलेंज करने के बारे में बात कर रहे हैं। उनके WWE में योगदान को देखा जाए, तो जरूर वो द बीस्ट के खिलाफ एक सिंगल्स मैच डिजर्व करते हैं। SummerSlam 2023 उन्हें आमने-सामने लाने का अच्छा स्थान होगा। 1- गुंथर को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने से फायदा होगाPW Chronicle@_PWChronicleThe idea of Brock Lesnar vs. Gunther has been “floated” around backstage within WWE.The match could “potentially” take place this summer.- per @WRKDWrestling12019The idea of Brock Lesnar vs. Gunther has been “floated” around backstage within WWE.The match could “potentially” take place this summer.- per @WRKDWrestling https://t.co/E4QHk5m90Jगुंथर ने अभी तक भले ही इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता है, लेकिन वो कंपनी के टॉप स्टार्स के खिलाफ अभी तक एक्शन में नहीं दिखे हैं। रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स जैसे रेसलर्स के खिलाफ स्टोरीलाइन में आने से गुंथर को फायदा होगा। उनके पास बड़ा रेसलर बनने के गुण हैं लेकिन जबतक वो टॉप लेवल पर खुद को साबित नहीं कर पाएंगे, उन्हें बड़ा पुश नहीं मिलेगा। अभी फैंस के बीच गुंथर का रोमन, सैथ या कोडी के खिलाफ मैच चर्चा का विषय नहीं है। प्रशंसक सबसे पहले उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ देखना चाहते हैं। ऐसे में SummerSlam 2023 में उनके बीच मैच होना चाहिए। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।