Brock Lesnar: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का मैच ओमोस (Omos) के खिलाफ देखने को मिलने वाला है। इस मैच को लेकर सभी की प्रतिक्रियाएं अलग हैं। कुछ समय पहले खबरें सामने आई थी कि ब्रॉक लैसनर बैकस्टेज अपनी रिटायरमेंट के संकेत दे रहे हैं।कुछ ऐसे कारण हैं, जिनसे लगता है कि द बीस्ट को WrestleMania 39 के बाद रिटायरमेंट नहीं लेना चाहिए और आगे भी लड़ते रहना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 बड़े कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों ब्रॉक लैसनर को WWE WrestleMania 39 के बाद इन-रिंग एक्शन से रिटायरमेंट नहीं लेना चाहिए।3- WWE दिग्गज Brock Lesnar को नए सुपरस्टार्स को आगे लाना चाहिएCovalent TV@TheCovalentTVKurt Angle believes it's time for Brock Lesnar to give back to the industry and work with younger talent."Well, I think it's a great idea. You have to remember Brock is near the end of his career, and Omos is near the beginning of his career," Angle said. "Brock's always been… twitter.com/i/web/status/1…131056Kurt Angle believes it's time for Brock Lesnar to give back to the industry and work with younger talent."Well, I think it's a great idea. You have to remember Brock is near the end of his career, and Omos is near the beginning of his career," Angle said. "Brock's always been… twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/Lmn2hN6eymWWE में ब्रॉक लैसनर का शुरुआती करियर काफी तगड़ा रहा था। कई सारे बड़े दिग्गजों के साथ उन्हें काम करने का मौका मिला और उन्होंने इन मुकाबलों में प्रभावित करते हुए जीत भी दर्ज की। बड़े रेसलर्स को हराने से द बीस्ट का कद बढ़ गया और वो जल्दी सफलता हासिल कर पाए।लैसनर को अब अपने करियर के अंतिम समय में अचानक रिटायर होने के बजाय नए सुपरस्टार्स के खिलाफ काम करके उन्हें चर्चा का विषय बनाना चाहिए। अगर कुछ सुपरस्टार्स द बीस्ट के खिलाफ प्रभावित करते हैं, तो उन्हें आगे जाकर बड़ा पुश मिल सकता है। लैसनर को WrestleMania 39 में ओमोस के खिलाफ लड़ने के बाद आने वाले इवेंट्स में टैलेंटेड स्टार्स के साथ काम करना चाहिए।2- ओमोस के खिलाफ रिटायर होना सही निर्णय नहीं होगाWrestle Features@WrestleFeaturesThe Brock Lesnar & Omos segment from #WWERAW is about to hit 1 million views on WWE's YouTube channel.It's the most viewed segment from Monday's show by almost 500,000 views.3577210The Brock Lesnar & Omos segment from #WWERAW is about to hit 1 million views on WWE's YouTube channel.It's the most viewed segment from Monday's show by almost 500,000 views. https://t.co/ASW0CcfQBrब्रॉक लैसनर को WWE इतिहास के सबसे बड़े दिग्गजों में गिना जाता है। ऐसे में अगर वो रिटायर होंगे, तो उन्हें अपने आखिरी मैच को खास बनाना होगा। जिस हिसाब से ब्रॉक लैसनर और ओमोस के बीच मैच बुक होने को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं रही हैं, यह अगर द बीस्ट का रिटायरमेंट मैच बना, तो फैंस निराश होंगे।ओमोस अभी ब्रॉक के लेवल पर नहीं आए हैं और ऐसे में ओमोस के खिलाफ लैसनर का आखिरी मैच नहीं होना चाहिए। अगर लैसनर को रिटायर होना है, तो उन्हें थोड़े समय का इंतजार करके अपने लिए एक तगड़ा विरोधी चुनना चाहिए। कर्ट एंगल के बैरन कॉर्बिन के खिलाफ रिटायरमेंट मैच से अभी तक फैंस नाराज हैं। ऐसे में लैसनर के साथ कंपनी को यह गलती नहीं करनी चाहिए।1- ब्रॉक लैसनर अभी 2-3 सालों तक और काम कर सकते हैंWrestlingWorldCC@WrestlingWCCTriple H confirms Brock Lesnar almost walked out after Vince McMahon’s retirement2024150Triple H confirms Brock Lesnar almost walked out after Vince McMahon’s retirement https://t.co/Cg5G5QQ1eRब्रॉक लैसनर मौजूदा समय में WWE में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले सुपरस्टार हैं। अभी लैसनर अच्छे शेप में हैं और वो रिंग में भी बढ़िया काम करते हैं। साथ ही लैसनर साल में बहुत कम मैच लड़ते हैं और ऐसे में उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने का समय भी मिलता है।साथ ही ब्रॉक का बेबीफेस कैरेक्टर फैंस को बहुत पसंद आ रहा है और यह लगातार चर्चा का विषय रहता है। इन सभी चीज़ों को देखा जाए, तो लगता है कि लैसनर को अभी रिटायरमेंट नहीं लेनी चाहिए। उन्हें WrestleMania 39 के बाद भी लगातार लड़ना चाहिए। लैसनर आसानी से 2-3 और सालों तक लड़ सकते हैं। लैसनर का अभी संन्यास लेना थोड़ी जल्दबाजी होगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।