Brock Lesnar vs Cody Rhodes: WWE नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions 2023) इवेंट के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। इस शो में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। बैकलैश (Backlash 2023) में दोनों के बीच पहली बार मुकाबला हुआ था। इस मुकाबले में विवादित तरीके से रोड्स ने अचानक जीत दर्ज कर ली थी।अब फैंस को उम्मीद है कि Night of Champions इवेंट में दोनों ही रेसलर्स प्रभावित करेंगे। हालांकि, इस मुकाबले का अंत भी विवादित तरीके से देखने को मिल सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स का Night of Champions में होने वाला मैच विवादित तरीके से खत्म हो सकता है। 3- आखिरी मैच विवादित तरीके से खत्म हुआ था और Brock Lesnar इस बार WWE Night of Champions में ऐसा कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के बीच Backlash 2023 में मैच देखने को मिला था। दोनों मेन इवेंट में आमने-सामने आए थे और तगड़ा एक्शन देखने को मिला था। हालांकि, इसी बीच रोड्स ने अचानक मुकाबले का अंत कर दिया था। उन्होंने लैसनर के सबमिशन को काउंटर करके पिन किया था। लैसनर अपनी हार से बहुत निराश हो गए थे और फैंस भी मैच का विवादित अंत देखकर चौंक गए थे। अब ब्रॉक लैसनर भी इसी तरह से चतुराई दिखा सकते हैं। लैसनर, रोड्स को उसी तरह से हराकर बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं। पिछले मैच के अंत से यही चीज़ सामने आ रही है कि शायद उनके Night of Champions में होने वाले मुकाबले का अंत भी विवादित रह सकता है। 2- कोडी रोड्स को कमजोर नहीं दिखाते हुए ब्रॉक लैसनर को जीत दिलाने के लिए View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर को पिछले कुछ मैचों में बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। WrestleMania 39 में भले ही लैसनर को जीत मिली हो, लेकिन इसके पहले वो कुछ मैच हारे हैं। लैसनर की हार का प्रतिशत पहले के मुकाबले बढ़ गया है। WWE नहीं चाहेगा कि द बीस्ट का कद कम हो। ऐसे में Night of Champions 2023 में ब्रॉक लैसनर को कोडी रोड्स पर जीतने के लिए बुक किया जा सकता है। अगर रोड्स को क्लीन तरीके से हार मिलेगी, तो यह उनके मोमेंटम को खराब कर देगा। इसी वजह से WWE मैच का अंत विवादित तरीके से करने का निर्णय ले सकता है। 1- तीसरे और अंतिम मैच की ओर बिल्डअप ले जाने के लिए View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के बीच यह दूसरा मैच है। अगर इस मुकाबले में कोडी रोड्स जीत गए, तो लैसनर की लगातार दूसरी हार होगी। इसी के साथ दुश्मनी का अंत देखने को मिल जाएगा। लैसनर को इससे नुकसान होगा और WWE यह चीज़ बिल्कुल नहीं चाहेगा। इसी वजह से ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के बीच दूसरे मैच का अंत विवादित तरीके से किया जा सकता है। इससे WWE इन दोनों दिग्गजों के बीच तीसरा मैच बुक कर पाएगा। लैसनर को इसके लिए विवादित तरीके से जीत दर्ज करनी होगी। SummerSlam जैसे बड़े इवेंट में WWE दोनों ही रेसलर्स के बीच क्लीन मैच बुक कर सकता है। साथ ही किसी स्टीप्यूलेशन को भी जोड़ा जा सकता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।