3 कारण क्यों CM Punk को Seth Rollins पर WWE Raw के Netflix डेब्यू शो में जीत मिलनी चाहिए

Ujjaval
WWE दिग्गज सीएम पंक को मिल सकती है जीत (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज सीएम पंक को मिल सकती है जीत (Photo: WWE.com)

Reasons CM Punk Should Defeat Seth Rollins: WWE Survivor Series WarGames 2024 के बाद से ही सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच दुश्मनी चल रही है। हालिया Raw में दोनों के बीच बहस हुई और फिर ब्रॉल देखने को मिल गया। इसके बाद एडम पीयर्स ने दोनों के बीच मैच ऑफिशियल कर दिया। यह मुकाबला Raw के Netflix डेब्यू स्पेशल शो में देखने को मिलने वाला है। इस मैच में किसी एक को विजेता के रूप में चुनना बहुत मुश्किल है, क्योंकि दोनों ही तगड़े स्टार हैं। हालांकि, कुछ कारणों से लगता है कि सीएम पंक की जीत होनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों सीएम पंक को सैथ रॉलिंस पर Raw के Netflix डेब्यू शो में जीत मिलनी चाहिए।

Ad

3- WWE Raw में हार से सैथ रॉलिंस हील टर्न लेने पर मजबूर हो सकते हैं

Ad

सैथ रॉलिंस को सीएम पंक पसंद नहीं है। उन्होंने यह बात साफ तौर पर बताई है। इसी वजह से वो पंक की हालत खराब करते हुए उन्हें WWE से बाहर करना चाहते हैं। हालांकि, अगर सीएम पंक को सैथ पर जीत मिल जाती है, तो चीजें रोचक हो जाएंगी। सैथ को जरूर पंक से मिली हार बिल्कुल पसंद नहीं आएगी और वो इसी के बाद अपना गुस्सा दिखा सकते हैं। सैथ काफी समय से बेबीफेस हैं लेकिन उन्होंने हील टर्न के संकेत दिए हैं।

सीएम पंक से हार सैथ के कैरेक्टर में बदलाव का कारण बन सकती है। इसके बाद हमें द विजनरी का हील रन देखने को मिल सकता है। ऐसा करने से सैथ का कैरेक्टर और बेहतर हो जाएगा। साथ ही जो फैंस अभी सीएम पंक के साथ दुश्मनी के कारण उनके खिलाफ हो चुके हैं, उन्हें भी मुंहतोड़ जवाब दे पाएंगे। इसी वजह से सीएम पंक को जीत मिलनी चाहिए। यह सैथ के कैरेक्टर के लिए एकदम सही होगा।

2- WWE Raw के Netflix डेब्यू पर फैंस को खुश करने के लिए

Ad

सीएम पंक एक फैन फेवरेट स्टार हैं और उन्हें सभी लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। सैथ रॉलिंस भी फैन फेवरेट स्टार हैं लेकिन उन्हें सीएम पंक के साथ दुश्मनी के दौरान सही तरह से रिएक्शन नहीं मिल रहा है। सैथ के प्रोमो सैगमेंट के दौरान अक्सर फैंस सीएम पंक के नाम की चैंट्स लगाते हैं। इससे एक चीज क्लियर है कि ज्यादातर फैंस पंक की साइड हैं। Raw का Netflix डेब्यू काफी बड़ा और ऐतिहासिक होने वाला है।

ऐसे में WWE नहीं चाहेगा कि किसी भी वजह से इस खास मौके पर फैंस को निराशा हो। इसी बात को कंपनी ध्यान में रख सकती है और सीएम पंक को जीत दर्ज करने के लिए बुक कर सकती है। इससे फैंस खुश हो जाएंगे। सैथ भी पंक को हराने का दम रखते हैं लेकिन इससे स्टोरीलाइन को निगेटिव रिएक्शन मिलने का थोड़ा चांस रहेगा।

1- WWE दिग्गज सीएम पंक की जीत से स्टोरीलाइन जारी रह पाएगी

Ad

सीएम पंक की जीत कभी भी सैथ रॉलिंस को रास नहीं आएगी। सैथ का मुख्य लक्ष्य पंक की हालत खराब करना है। अगर सीएम पंक जीत गए, तो फिर विजनरी की इच्छा पूरी नहीं होगी और वो दोबारा बेस्ट इन द वर्ल्ड से लड़ने के बारे में विचार करेंगे। यह दोनों की स्टोरीलाइन को जारी रखने का बड़ा कारण हो सकता है।

अगर सैथ रॉलिंस जीत गए, तो फिर उनका मकसद पूरा हो जाएगा और स्टोरी यही पर खत्म हो जाएगी। फैंस ऐसा नहीं होते हुए देखना चाहेंगे। इसी वजह से सीएम पंक को सैथ रॉलिंस पर जीत मिलनी चाहिए। इससे सैथ के मन में बदले की भावना बनी रहेगी और वो सीएम पंक के साथ अपनी दुश्मनी को जारी रख पाएंगे। बिजनेस के हिसाब से भी यह सही कदम रहने वाला है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications