Reasons Cody Rhodes Should Interfere Roman Reigns vs Solo Sikoa: WWE Raw के Netflix प्रीमियर पर होने वाले रोमन रेंस (Roman Reigns) vs सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के ट्राइबल कॉम्बैट मैच को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस मुकाबले में उला फाला दांव पर रहने वाली है। यह मैच जीतने वाला सुपरस्टार एकमात्र ट्राइबल चीफ बन जाएगा। इस मुकाबले में कई सुपरस्टार्स के दखल की संभावना है। कोडी रोड्स का भी मैच में इंटरफेरेंस करने का मतलब बनता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों कोडी रोड्स को WWE Raw में रोमन रेंस vs कोडी रोड्स के ट्राइबल कॉम्बैट मैच में दखल देना चाहिए।3- कोडी रोड्स को WWE Raw में ट्राइबल कॉम्बैट मैच में अपने साथियों की मदद करने के लिए दखल देना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postट्राइबल कॉम्बैट मैच होने की वजह से रोमन रेंस vs सोलो सिकोआ में बाहरी दखल पर कोई रोक नहीं होगी। ऐसा लग रहा है कि नए ब्लडलाइन मेंबर्स के अलावा ड्रू मैकइंटायर भी दखल देकर रोमन को हराने की कोशिश कर सकते हैं। इसे रोकने के लिए द उसोज़ और सैमी ज़ेन वहां आ सकते हैं।देखा जाए तो जिमी उसो पूरी तरह फिट नहीं है। सैमी ज़ेन की हालत भी कुछ ठीक नहीं है और जे उसो भी हाल ही में इंजरी से उबरकर वापस आए हैं। इस वजह से कोडी रोड्स को मैच में दखल देकर अपने साथियों सैमी और जे के अलावा जिमी उसो को भी हील स्टार्स के हाथों हालत खराब होने से बचाने के लिए मैच में दखल देना चाहिए।2- WWE Raw में सोलो सिकोआ के ट्राइबल कॉम्बैट मैच जीतने से कोडी रोड्स की परेशानी बढ़ सकती है View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ को दो मौकों पर कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच मिला था। सोलो दोनों मैच हार गए थे और वो मौजूदा समय में टाइटल पिक्चर से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, सिकोआ के मन में अभी भी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने का सपना होगा।अगर सोलो सिकोआ Raw में रोमन रेंस को हराकर ट्राइबल कॉम्बैट मैच जीत जाते हैं तो इससे ट्राइबल चीफ के रूप में उनकी पावर काफी बढ़ जाएगी। संभव है कि सोलो इसके बाद कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल करने की कोशिश कर सकते हैं। यही कारण है कि कोडी को ट्राइबल कॉम्बैट मैच में दखल देकर सिकोआ की हार का कारण बनकर उनके दबदबे को समाप्त कर देना चाहिए।1- WWE में रोमन रेंस का अहसान चुकाने के लिए View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स ने WrestleMania XL में रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती थी। इस हार के बाद रोमन ब्रेक पर चले गए थे और उनकी SummerSlam 2024 में वापसी देखने को मिली थी। इसी इवेंट में कोडी रोड्स ने सोलो सिकोआ के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड किया था।इस मुकाबले में नए ब्लडलाइन मेंबर्स का काफी दखल देखने को मिला था और ऐसा लगा था कि सोलो मैच जीतकर नए चैंपियन बन जाएंगे। हालांकि, रोमन रेंस वापसी करते हुए सिकोआ की हार का कारण बने थे। देखा जाए तो कोडी रोड्स को रोमन के इस अहसान का बदला चुकाते हुए ट्राइबल कॉम्बैट मैच में दखल देकर एकमात्र ट्राइबल चीफ बनने में मदद करना चाहिए।