Reasons Cody Rhodes Should Turn Heel Instead Kevin Owens: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को Bash In Berlin में केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। फैंस कुछ समय पहले तक इस मुकाबले को लेकर उतने उत्साहित नहीं थे। हालांकि, केविन द्वारा इस हफ्ते SmackDown में हील टर्न टीज़ करने के बाद इस मैच को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है।अगर ओवेंस की जगह कोडी हील टर्न ले लेते हैं तो यह बहुत बड़ा ट्विस्ट होगा। इस वजह से WWE में कुछ दिलचस्प चीज़ें भी देखने को मिल सकती हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE में केविन ओवेंस की जगह कोडी रोड्स को हील टर्न लेना चाहिए।3- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के हील टर्न लेने से फैंस काफी चौंक जाएंगे View this post on Instagram Instagram Postअनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स मौजूदा समय में सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। कोडी को बेबीफेस के रूप में फैंस से जबरदस्त रिएक्शन भी मिल रहा है। देखा जाए तो अमेरिकन नाईटमेयर के फिलहाल हील टर्न लेने की कोई संभावना नहीं लग रही है।यही कारण है कि उन्हें केविन ओवेंस के खिलाफ हील टर्न लेते हुए सभी को चौंका देना चाहिए। देखा जाए तो अमेरिकन नाईटमेयर के विलन बनने की रेसलिंग जगत में काफी चर्चा होगी। वहीं, कोडी रोड्स हील टर्न लेने के बाद बड़े बेबीफेस स्टार्स पर दबदबा बनाते हुए रोस्टर को पूरी तरह अपने कंट्रोल में ले सकते हैं।2- कोडी रोड्स को अपने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रन को यादगार बनाने के लिए हील टर्न लेना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स को WrestleMania XL में रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनते हुए देखना यादगार पल था। हालांकि, कोडी का मौजूदा टाइटल रन अभी तक उतना खास नहीं रहा है। यही नहीं, कई फैंस उनके चैंपियनशिप रन से बोर होने लगे हैं।यह चीज़ दर्शाती है कि रोड्स को अपने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रन को यादगार बनाने के लिए कुछ बड़ा करने की जरूरत है। ऐसा करने के लिए कोडी रोड्स के हील टर्न लेने से बेहतर कोई दूसरी चीज़ नहीं हो सकती है। बता दें, कई फैंस भी कोडी को विलन बनते हुए देखना चाहते हैं इसलिए उन्हें अपने फैंस की इच्छा जरूर पूरी करनी चाहिए।1- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स का भविष्य में बेबीफेस रोमन रेंस से फिउड करने के लिए View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने SummerSlam 2024 में वापसी के बाद कोडी रोड्स को सोलो सिकोआ के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन करने में मदद की थी। देखा जाए तो कोडी की तरह रोमन भी बेबीफेस सुपरस्टार बन चुके हैं। यही कारण है कि आने वाले लंबे समय तक इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होने की कोई संभावना नहीं लग रही है।हालांकि, अगर कोडी रोड्स हील टर्न ले लेते हैं तो रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिल सकता है। देखा जाए तो हील कोडी का बेबीफेस रोमन रेंस के साथ राइवलरी की शुरूआत करना बहुत बड़ी स्टोरीलाइन होगी। अगर रोड्स सचमुच हील टर्न लेकर रोमन के साथ फिउड शुरू करते हैं तो इस दौरान रेंस के लिए अमेरिकन नाईटमेयर से टाइटल जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।