Cody Rhodes: WWE 1 जुलाई (भारत में 2 जुलाई) को मनी इन द बैंक (Money in the Bank) इवेंट का आयोजन करने वाली है। इस इवेंट में होने जा रहे मेंस Money in the Bank लैडर मैच में अभी तक शिंस्के नाकामुरा (Shinshuke Nakamura) और रिकोशे (Ricochet) जगह बना चुके हैं। बता दें, कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने रॉ (Raw) के आखिरी एपिसोड में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को ओपन चैलेंज दिया था।हालांकि, इस इवेंट में कोडी रोड्स vs ब्रॉक लैसनर का तीसरा मैच होने की संभावना कम है। इसके बजाए ऐसा लग रहा है कि कोडी रोड्स इस इवेंट में मेंस Money in the Bank मैच का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि, उन्हें इस मैच में जीत के लिए बुक करना शायद सही फैसला नहीं होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों कोडी रोड्स को WWE Money in the Bank 2023 विजेता नहीं बनाना चाहिए।3- जरूरत से ज्यादा पुश मिलने पर WWE फैंस कोडी रोड्स के खिलाफ हो सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स को WWE में वापसी के बाद से ही बड़ा पुश मिल रहा है। यही कारण है कि कोडी रोड्स इस वक्त कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस स्टार्स में से एक बन चुके हैं। बता दें, WWE में कोडी की वापसी के बाद अभी तक रोमन रेंस ही उन्हें पिन कर पाए हैं।अगर WWE कोडी रोड्स को इस साल का Money in the Bank विजेता बनाती है तो संभव है कि कई फैंस को यह चीज़ पसंद नहीं आ सकती है। संभावना यह भी है कि फैंस WWE पर कोडी रोड्स को जरूरत से ज्यादा पुश देने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ होना शुरू हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह कोडी के बेबीफेस कैरेक्टर के लिए बिल्कुल भी सही नहीं रहेगा।2- WWE Money in the Bank ब्रीफकेस का इस्तेमाल नए स्टार बनाने के लिए करना चाहिएWRKD Wrestling@WRKDWrestlingThe crowd reactions to LA Knight haven’t gone unnoticed. As we mentioned last month, while nothing is concrete, Knight’s name has been tossed around as a potential Money in the Bank winner.33632The crowd reactions to LA Knight haven’t gone unnoticed. As we mentioned last month, while nothing is concrete, Knight’s name has been tossed around as a potential Money in the Bank winner. https://t.co/cP9VYjiDccMoney in the Bank ब्रीफकेस जीतने वाले सुपरस्टार को WWE में वर्ल्ड चैंपियन बनने में आसानी हो जाती है। देखा जाए तो किसी बड़े स्टार की जगह किसी नए सुपरस्टार को Money in the Bank विजेता बनाना बेहतर फैसला होता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उस सुपरस्टार के ब्रीफकेस जीतने के बाद कंपनी के पास उसे बेहतरीन बुकिंग देकर अगला बड़ा स्टार बनाने का मौका होता है।देखा जाए तो कोडी रोड्स पहले ही WWE में बड़े स्टार बन चुके हैं। यही कारण है कि WWE को इस साल एलए नाइट जैसे किसी सुपरस्टार को MITB विजेता बनाने के लिए बुक करना चाहिए। बता दें, एलए नाइट इस वक्त फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो चुके हैं, इसलिए अगर उन्हें MITB विजेता बनाया जाता है तो उन्हें बड़ा स्टार बनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।1- WWE में कोडी रोड्स को स्टोरी खत्म करने के लिए अपने दम पर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने देना चाहिए🌰 TheBastardNoah🌰@TheBastardNoahRoman Reigns vs Cody Rhodes is reportedly still a possibility for Wrestlemania 40So he can finish the story4Roman Reigns vs Cody Rhodes is reportedly still a possibility for Wrestlemania 40So he can finish the story https://t.co/UAEak4mxNtकोडी रोड्स कई बार यह कह चुके हैं कि वो WWE में वर्ल्ड चैंपियन बनकर अपने पिता का सपना करते हुए स्टोरी को खत्म करना चाहते हैं। अगर कोडी रोड्स Money in the Bank विजेता बनते हैं तो वो आसानी से वर्ल्ड चैंपियन बनते हुए अपने पिता का सपना पूरा कर सकते हैं। हालांकि, कोडी रोड्स के इस तरह स्टोरी खत्म करने का फैंस के मन में ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा।यही कारण है कि कोडी रोड्स को इस साल का Money in the Bank विजेता बनाने की जगह उन्हें अपने दम पर वर्ल्ड चैंपियन बनने देना चाहिए। अगर कोडी रोड्स काफी संघर्ष के बाद वर्ल्ड चैंपियन बनते हैं तो यह स्टोरी खत्म करने का बेहतर तरीका होगा। यही नहीं, इस प्रकार कोडी रोड्स WWE में पहले से भी ज्यादा बड़े सुपरस्टार बन जाएंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।