3 कारण क्यों Bash in Berlin 2024 में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच बुक किया गया

WWE Bash in Berlin 2024 में जबरदस्त मैच देखने को मिलने वाला है (Photos: WWE.com)
WWE Bash in Berlin 2024 में जबरदस्त मैच देखने को मिलने वाला है (Photos: WWE.com)

Reasons Cody Rhodes vs Kevin Owens Match Announced: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का हालिया एपिसोड बेहद शानदार था क्योंकि इसके दौरान कंपनी ने आने वाले अगले प्रीमियम लाइव इवेंट बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin 2024) के लिए कुछ मुकाबलों की घोषणा की। इनमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला मैच दो दोस्तों के बीच में बुक किया गया है।

Ad

कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ इस इवेंट में डिफेंड करने वाले हैं। आइए फिर बिना देरी के बताते हैं, तीन कारण जिनके आधार पर Bash in Berlin 2024 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच चैंपियनशिप मैच बुक किया गया है।

#3 WWE रोमन रेंस vs कोडी रोड्स को किसी बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए रोक रोकना चाहता होगा

Ad

रोमन रेंस SummerSlam 2024 में वापस आए थे, तो उन्होंने सोलो सिकोआ को सुपरमैन पंच और स्पीयर दिया था। वह मेन इवेंट मैच में कोडी रोड्स की मदद कर बैठे थे। उन्होंने तब इस चैंपियनशिप के लिए एक मैच का इशारा किया लेकिन हालिया SmackDown में ऐसा नहीं किया था।

इसके पीछे कंपनी की यह मंशा हो सकती है कि वह इस महामुकाबले को किसी बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में करने का मन बना रहे होंगे। रोमन रेंस और कोडी रोड्स को आपस में मैच लड़ते हुए देखने में फैंस को बेहद खुशी मिलेगी और कंपनी इसको कैश करना चाहेगी।

#2 केविन ओवेंस के हील टर्न को WWE में शुरू करने के लिए मैच बुक किया गया हो

Ad

केविन ओवेंस बेबीफेस और हील दोनों ही किरदार बेहद अच्छी तरह से करते हैं। वह Payback 2023 में अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप हारने के बाद से कोई सिंगल्स चैंपियनशिप नहीं जीत सके हैं। वह एक लंबे समय से बेबीफेस हैं और SmackDown में काफी बेबीफेस हैं।

ऐसे में WWE ने यह मैच केविन ओवेंस के हील टर्न को शुरू करने के लिए किया हो सकता है। केविन अपने काम से किसी को भी पुश कर सकते हैं। कोडी रोड्स भले ही चैंपियन हैं लेकिन अगर उनके पास अच्छा विरोधी नहीं होगा, तो वह कमजोर दिखेंगे और इस कमी को पूरा करने के लिए केविन को इस मैच का हिस्सा बनाया गया होगा।

#1 अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के लिए कोई अच्छा विरोधी ना होने के कारण केविन ओवेंस को मैच दिया गया

Ad

अगर WWE SmackDown पर नजर डालें, तो इस समय ऐसा कोई भी रेसलर नहीं है जो कम समय में एकदम से कोडी रोड्स के साथ स्टोरी करते हुए उसको बेहद खास बना सकता है। ऐसा करने के लिए किसी ऐसे रेसलर का सहारा लेना पड़ेगा, जो अच्छा काम भी करता हो और रोड्स के करीब भी हो और वह सिर्फ केविन ही हैं।

इसकी एक बड़ी वजह यही है कि रोड्स के लिए कोई अच्छा विरोधी इस समय मौजूद नहीं हैं। अगर आपने SmackDown के हालिया एपिसोड को देखा हो तो आप इस बात को साफ समझ सकते हैं। यह एक बड़ी वजह है, जिसके चलते पिछले 124 दिनों से चैंपियन रहे रोड्स को एकदम से ही केविन ओवेंस के साथ बुक किया गया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications