Reasons Cody Rhodes vs Solo Sikoa Booked At SummerSlam: WWE में काफी समय से कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है। अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच SummerSlam के लिए आखिरकार टाइटल मैच बुक कर दिया गया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों SummerSlam 2024 के लिए कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ का अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच बुक किया गया है।3- WWE सुपरस्टार सोलो सिकोआ ने Money in the Bank में कोडी रोड्स को पिन किया था View this post on Instagram Instagram PostMoney in the Bank 2024 में ब्लडलाइन vs रैंडी ऑर्टन, केविन ओवेंस और कोडी रोड्स का सिक्स-मैन टैग टीम मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले में सोलो ने कोडी को पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी। सिकोआ इस मुकाबले में सबसे बड़े चैंपियन को पिन करने की वजह से उनके खिलाफ टाइटल मैच डिजर्व करते हैं।यही नहीं, अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन भी ट्राइबल चीफ के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ना चाहते थे। यही कारण है कि SummerSlam के लिए कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ का टाइटल मैच बुक किया गया है। यह देखना रोचक होगा कि इस मुकाबले में कौन बाजी मारने वाला है।2- सोलो सिकोआ को WWE में ट्राइबल चीफ बनने के बाद से ही कोई बड़ा सिंगल्स मैच नहीं मिला था View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ ने WWE में ट्राइबल चीफ के रूप में रोमन रेंस की जगह ले ली है। देखा जाए तो रोमन ट्राइबल चीफ बनने के बाद से ही लगातार बड़े मैच लड़ते हुए आ रहे हैं। हालांकि, सोलो को यह पद हासिल करने के बाद अभी तक कोई बड़ा सिंगल्स मैच लड़ने का मौका नहीं मिला था।शायद यही कारण है कि SummerSlam के लिए सिकोआ का कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच बुक कर दिया गया है। यह बात तो पक्की है कि इस मुकाबले में ब्लडलाइन का जमकर दखल देखने को मिलने वाला है। यह देखना मजेदार होगा कि कोडी मैच में ब्लडलाइन के दखल देने की स्थिति में किस प्रकार अपना टाइटल बचा पाते हैं।1- WWE SummerSlam में कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ के मैच के जरिए रोमन रेंस की वापसी कराने के लिएWWE में रोमन रेंस की वापसी की अटकलें तेज हो चुकी हैं और SummerSlam के जरिए उनका रिटर्न कराया जा सकता है। देखा जाए तो सोलो सिकोआ लगातार टीवी पर रोमन पर तंज कस रहे हैं। सोलो ने यह भी कहा है कि रेंस चाहे तो उनके अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने के बाद उनसे यह टाइटल हासिल करने की कोशिश कर सकते हैं।ऐसा लग रहा है कि सोलो सिकोआ vs कोडी रोड्स का टाइटल मैच बुक करने का सबसे बड़ा कारण इस मुकाबले के दौरान रोमन रेंस की वापसी कराना है। संभव है कि रोमन इस मैच के दौरान वापसी करते हुए सोलो को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने से रोक सकते हैं। इसके बाद इन दोनों के बीच ट्राइबल चीफ पद के लिए लड़ाई छिड़ सकती है।