WWE ने इस साल समरस्लैम में शानदार स्टोरीलाइन बुक करके कुछ अच्छे मैच तय किये हैं। WWE की एक लंबी स्टोरीलाइन का संभावित अंत समरस्लैम 2020 में हो सकता है। WWE के इस बड़े इवेंट में दिग्गज रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक का डेब्यू सैथ रॉलिंस के खिलाफ होने वाला है।दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच के लिए WWE ने बढ़िया तरह से स्टोरीलाइन तैयार की है। इस वजह से मैच से भी काफी ज्यादा उम्मीदें रहने वाली है। रॉलिंस के पास सालों की रेसलिंग का अनुभव है वहीं डॉमिनिक अपने रेसलिंग करियर का पहला मैच लड़ने वाले हैं। WWE ने इस दिग्गज के बेटे के डेब्यू को काफी ज्यादा हाइप किया है।Passing The Torch: When Is The Right Time For Dominick Mysterio’s In-Ring Debut? https://t.co/ATJ5s8tQcp pic.twitter.com/jdLrqjsCVG— WrestleZone on Mandatory (@WRESTLEZONEcom) December 2, 2019ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam के लिए 5 चौंकाने वाली भविष्यवाणी इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि WWE जरूर ही डॉमिनिक को पुश देना चाहता है। इस वजह से सैथ रॉलिंस को अपने करियर की सबसे शॉकिंग हार असल में समरस्लैम के दौरान देखने को मिल सकती है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 कारणों के बारे में जिनकी वजह से समरस्लैम 2020 में डॉमिनिक को सैथ रॉलिंस पर जीत मिल सकती है।3- WWE डेब्यू को बड़ा बनाने के लिएThe contract has been SIGNED.It's @WWERollins vs. @35_Dominik at #SummerSlam!#WWERaw pic.twitter.com/hmhQ7ynrjs— WWE (@WWE) August 14, 2020WWE ने डॉमिनिक के WWE में डेब्यू को काफी ज्यादा हाइप किया है। लंबे समय से WWE असल में डॉमिनिक के डेब्यू को प्लान कर रहा था और इस वजह से वो मिस्टीरियो की कुछ स्टोरीलाइन में भी शामिल हुए थे।WWE ने डॉमिनिक को पहले अच्छा स्क्रीन टाइम दिया है। इस वजह से इतनी हाइप के बाद अगर डॉमिनिक अपने डेब्यू में हार जाएंगे तो ये एक निराशाजनक चीज़ होगी। साथ ही अन्य दिग्गजों के बेटे की तरह ही वो भी असफल हो सकते हैं। WWE को उनके डेब्यू को बड़ा बनाना चाहिए।ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो बताती है कि WWE स्टार एलेक्सा ब्लिस की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन की SummerSlam में हार होगी