Reasons Why Drew McIntyre Brutally Attacked CM Punk on Raw: WWE दिग्गज सीएम पंक (CM Punk) और ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) की दुश्मनी काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों के बीच महीनों से स्टोरीलाइन देखने को मिल रही है और अब यह अलग लेवल पर आ गई है। Raw के हालिया एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर ने सीएम पंक पर पीछे से हमला किया और उनकी हालत खराब कर दी।सीएम पंक को इसके बाद स्ट्रेचर पर बैकस्टेज ले जाया गया और यहां भी स्कॉटिश स्टार ने आकर उनपर हमला किया। मैकइंटायर इसी बीच लहूलुहान दिख रहे थे। हर कोई जानना चाहता होगा कि ड्रू ने आखिर इस तरह से अपना गुस्सा क्यों दिखाया। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों ड्रू मैकइंटायर ने WWE Raw में सीएम पंक पर जानलेवा हमला किया।3- सीएम पंक को दोबारा WWE टीवी से दूर करने के लिए View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक को Royal Rumble 2024 में ड्रू मैकइंटायर के मूव के कारण चोटिल होना पड़ा था। इसके बाद मैकइंटायर ने कई बार बताया कि वो ऐसा चाहते थे। इससे पता चलता है कि मैकइंटायर, पंक से काफी नफरत करते हैं। यही वजह है कि जब बेस्ट इन द वर्ल्ड WWE से ब्रेक पर थे, तो स्कॉटिश वॉरियर ने काफी ज्यादा सेलिब्रेट किया था और वो इस चीज़ की खुशी जता रहे थे।SummerSlam 2024 और उसके बाद से लगातार सीएम पंक टीवी पर नज़र आकर फैंस का मनोरंजन कर रहे थे। यह चीज़ शायद ड्रू मैकइंटायर को पसंद नहीं आई होगी। इसी वजह से उन्होंने सीएम पंक को निशाना बनाना ज्यादा बेहतर समझा और उनपर Raw में बुरी तरह हमला कर दिया। जिस तरह पंक की हालत खराब हुई है, लग रहा है कि वो कुछ हफ्तों तक तो एक्शन से दूर जरूर होंगे। यही ड्रू चाहते होंगे।2- WWE Bash in Berlin में मिली हार का गुस्सा निकालने के लिए View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच Bash in Berlin में मैच हुआ था। दोनों स्ट्रैप से बंधे हुए थे और उन्होंने मुकाबले को खास बनाया। यहां सीएम पंक की जीत हुई और उन्होंने मैकइंटायर के घमंड को चकनाचूर कर दिया। यह चीज़ जरूर ड्रू मैकइंटायर को पसंद नहीं आई होगी और उन्हें खुद में बेइज्जती महसूस हो रही होगी।वो इस चीज़ का बदला जरूर लेना चाहते होंगे। सीएम पंक ने यह भी बोला था कि अब उन्हें ड्रू मैकइंटायर से मतलब नहीं है। उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को अपना फोकस बना लिया था। हालांकि, ड्रू के मन में बदले की भावना थी। इसी वजह से उन्होंने बेस्ट इन द वर्ल्ड को निशाना बनाया और फैंस को हैरान कर दिया। इस जानलेवा हमले से जरूर सीएम पंक को लेकर स्कॉटिश स्टार का गुस्सा शांत हुआ होगा।1- WWE दिग्गज सीएम पंक के खिलाफ अपना तीसरा मैच सेटअप करने के लिए View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच अभी स्टोरीलाइन के दौरान दो मैच हुए हैं। दोनों ही काफी धमाकेदार रहे हैं। SummerSlam में वो पहली बार आमने-सामने आए थे और यहां स्कॉटिश स्टार ने बड़ी जीत अपने नाम की थी। Bash in Berlin में सीएम पंक का पलड़ा भारी रहा। दोनों अभी एक-एक मैच जीतने में सफल रहे हैं। पंक और मैकइंटायर के बीच दुश्मनी का विजेता कौन है, इसकी कोई क्लैरिटी नहीं थे।फैंस भी उनके बीच तीसरा मैच देखना चाहते थे और हालिया हार के बाद मैकइंटायर भी पंक से लड़ना चाहते होंगे। इसी वजह से शायद उन्होंने Raw में सीएम पंक पर हमला किया। पंक इस चीज़ से जरूर गुस्सा होंगे और वो वापस आकर जरूर ड्रू को मैच के लिए ललकार सकते हैं, जबकि पहले पंक का ड्रू से फिर लड़ने का कोई इरादा नहीं था।