Drew Mcintyre: WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) की काफी लंबे समय बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री हो चुकी है। उन्हें क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2023 में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। मैकइंटायर ने इस हफ्ते Raw में रॉलिंस को टाइटल मैच के लिए चैलेंज किया था।मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने भी बिना किसी झिझक के चैलेंज स्वीकार कर लिया था। अब WWE ने Crown Jewel के लिए इस मैच को ऑफिशियल कर दिया है लेकिन ड्रू मैकइंटायर शायद ही यह मुकाबला जीत पाएंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE Crown Jewel में ड्रू मैकइंटायर के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह सकता है।3- WWE सुपरस्टार Seth Rollins का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में शानदार रिकॉर्ड रहा है View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीतने के बाद से ही फाइटिंग चैंपियन के रूप में काम कर रहे हैं। सैथ अब तक डेमियन प्रीस्ट, ब्रॉन ब्रेकर, शिंस्के नाकामुरा, फिन बैलर जैसे बेहतरीन सुपरस्टार्स को हराकर अपना टाइटल रिटेन कर चुके हैं। रॉलिंस पीठ में समस्या होने के बावजूद हाल ही में शिंस्के को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच जैसे खतरनाक मुकाबले में हराने में कामयाब रहे थे।यह चीज़ दर्शाती है कि मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को हराना कितना मुश्किल काम है। इस वजह से संभव है कि सैथ रॉलिंस Crown Jewel में ड्रू मैकइंटायर को हराकर अपना टाइटल रन जारी रख सकते हैं और मैकइंटायर का दर्शकों के सामने वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह सकता है।2- WWE Crown Jewel 2023 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में Damian Priest के कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने का खतरा मंडरा रहा है View this post on Instagram Instagram PostWWE Fastlane 2023 में फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट अपनी अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप हार गए थे। इसके बाद से ही प्रीस्ट Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें, ड्रू मैकइंटायर ने इस हफ्ते डेमियन को सैथ रॉलिंस पर कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने से रोक दिया था।ड्रू मैकइंटायर खुद के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने से पहले शायद ही जजमेंट डे मेंबर को कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने देंगे। यही कारण है कि डेमियन प्रीस्ट Crown Jewel में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के दौरान अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो प्रीस्ट अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं।1- WWE में Drew Mcintyre को पूरी तरह हील टर्न कराने के लिए View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर के कैरेक्टर में काफी बदलाव आ चुका है और उनमें हील के लक्षण दिखने लगे हैं। मैकइंटायर को अभी पूरी तरह हील टर्न लेना बाकी है। संभव है कि WWE स्कॉटिश साइकोपैथ के हील टर्न के लिए Crown Jewel 2023 को चुन सकती है और इस इवेंट में उन्हें सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हार के लिए बुक किया जा सकता है।इस स्थिति में ड्रू मैकइंटायर का गुस्सा फूट पड़ सकता है। इसके बाद मैकइंटायर अपने मौजूदा प्रतिद्वंदी सैथ रॉलिंस पर हमला करते हुए अपने सबसे खतरनाक रूप में आ सकते हैं। इस प्रकार, उनके WWE में हील रन की शुरुआत हो सकती है और हमले के जरिए वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के साथ अपनी दुश्मनी जारी रख सकते हैं।