Drew Mcintyre: WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के भविष्य को लेकर सभी फैंस के मन में सवाल है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल मैकइंटायर का कॉन्ट्रैक्ट WWE से खत्म होने वाला है। ऐसे में WWE और उनके बीच नए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बात हो रही है। हालांकि, यह भी बताया जा रहा है कि ड्रू WWE में अपनी मौजूदा पोजीशन से खुश नहीं हैं।मैकइंटायर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स को ब्लैक कर दिया है और WWE का मेंशन हटा दिया है। इसी वजह से कुछ फैंस को लग रहा है कि शायद वो कंपनी छोड़ने वाले हैं। कुछ कारणों से लगता है कि उन्हें नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों ड्रू मैकइंटायर को WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करना चाहिए।3- Drew Mcintyre के पास अभी WWE से बेहतर विकल्प नहीं हैAngo@AngoPWDo y’all really think Drew McIntyre is leaving WWE for AEW?33330Do y’all really think Drew McIntyre is leaving WWE for AEW? https://t.co/oSKoq3RXZQड्रू मैकइंटायर इस समय दुनिया के सबसे बड़े रेसलिंग प्रमोशन का हिस्सा हैं। उन्हें लाखों फैंस का सपोर्ट मिलता है। अगर वो टॉप प्रमोशन को छोड़कर दूसरी कंपनी में जाते हैं, तो इससे उन्हें ही नुकसान होगा। कई सारे स्टार्स ने WWE छोड़कर AEW में जाने का निर्णय लिया और ज्यादातर रेसलर्स के लिए यह फैसला गलत रहा।AEW का रोस्टर बहुत बड़ा हो गया है और स्टार्स को समय नहीं मिल पाता है। दूसरी ओर Impact Wrestling लगातार संघर्ष कर रहा है। ऐसे में ड्रू मैकइंटायर को किसी दूसरी जगह जाने से फायदा नहीं होगा। WWE ही उनके लिए एक सही विकल्प साबित हो सकता है। उन्हें कंपनी के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट जरूर साइन कर लेना चाहिए।2- ड्रू मैकइंटायर का रिलेशन ट्रिपल एच के साथ अच्छा हैWrestlelamia.co.uk@wrestlelamiaPWTorch has reported that Drew McIntyre Is currently Unhappy In WWE: “We alluded to this that there’s been talk that he is unhappy with his current situation in WWE and I’m hearing it’s kind of a mix of creative and money and what kind of offer he’s getting for a renewal. It… twitter.com/i/web/status/1…3974191PWTorch has reported that Drew McIntyre Is currently Unhappy In WWE: “We alluded to this that there’s been talk that he is unhappy with his current situation in WWE and I’m hearing it’s kind of a mix of creative and money and what kind of offer he’s getting for a renewal. It… twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/VOW8FJ59K8ट्रिपल एच को बैकस्टेज बहुत पसंद किया जाता है और उनके रिश्ते ज्यादातर रेसलर्स के साथ अच्छे हैं। इसी वजह से कई सारे रिलीज किए गए रेसलर्स को वो वापस लाने में सफल रहे हैं। ड्रू मैकइंटायर भी पहले ट्रिपल एच की तारीफ कर चुके हैं। साथ ही NXT में मैकइंटायर को द गेम के अंडर जबरदस्त पुश मिला था।अभी मेन इवेंट सीन में रोमन रेंस अकेले डॉमिनेशन दिखा रहे हैं। इसी वजह से ड्रू मैकइंटायर को टॉप स्टोरीलाइंस में नहीं डाला जा रहा है। हालांकि, ड्रू के ट्रिपल एच के साथ रिश्ते बहुत अच्छे हैं। ऐसे में मैकइंटायर को थोड़ा इंतजार करना चाहिए क्योंकि हंटर उन्हें आगे जरूर ही बेहतरीन तरीके से बुक करेंगे।1- ड्रू मैकइंटायर कंपनी के टॉप बेबीफेस स्टार्स में से एक हैंRoman Reigns SZN 💥@reigns_eraHeel Drew McIntyre ruled.4892175Heel Drew McIntyre ruled. https://t.co/bXNuMwcdUvड्रू मैकइंटायर WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं। मैकइंटायर ने अभी तक WWE में बेबीफेस के तौर पर प्रभावित किया है। उन्हें हमेशा ही फैंस की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलती है। मैकइंटायर के WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से सभी को फायदा होगा।ड्रू का कद कंपनी में काफी बड़ा है और ऐसे में आगे जाकर उन्हें जरूर पुश दिया जाएगा। साथ ही WWE के पास टॉप बेबीफेस स्टार्स की कमी है। ऐसे में मैकइंटायर को खोना उनके लिए बिजनेस के हिसाब से खराब होगा। WWE में रहने से स्कॉटिश वॉरियर और WWE दोनों को जबरदस्त फायदा होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।