WWE: WWE Elimination Chamber 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट के आयोजन में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। इस आगामी इवेंट के लिए कई मुकाबलों का ऐलान हो चुका है, जिसमें मेंस एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच भी शामिल है जिसके विजेता को रेसलमेनिया (WrestleMania 40) में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच मिलेगा।मेंस चैंबर मैच के लिए ड्रू मैकइंटायर, रैंडी ऑर्टन, बॉबी लैश्ले, लोगन पॉल, एलए नाइट और केविन ओवेंस ने क्वालीफाई किया है। काफी लोग जानना चाह रहे होंगे कि आखिर कौन सा सुपरस्टार जीत दर्ज कर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल शॉट प्राप्त करेगा। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 बड़े कारणों के बारे में जिनसे मेंस Elimination Chamber मैच में ड्रू मैकइंटायर को जीत मिलनी चाहिए।#)WWE में Drew Mcintyre को लाइव क्राउड के सामने वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका मिलना चाहिए View this post on Instagram Instagram PostWrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर ड्रू मैकइंटायर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने थे। उसी साल टाइटल हारने के बाद उन्होंने इसे दोबारा भी जीता था, लेकिन उनकी दोनों चैंपियनशिप जीत थंडरडोम एरा में आई थीं जहां एरीना में कोई लाइव क्राउड नहीं होता था। मैकइंटायर उसके बाद कई बार अपने प्रोमो में जिक्र कर चुके हैं कि वो लाइव क्राउड के सामने वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं।इस बात में कोई संदेह नहीं कि द स्कॉटिश साइकोपैथ के नए हील किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया है और वो अभी तक कई पूर्व चैंपियंस का बुरा हाल करते हुए अपना डॉमिनेंस दिखा चुके हैं। वो पिछले कुछ हफ्तों से लगातार सिंगल्स मैच जीतकर शानदार लय हासिल कर चुके हैं और इसी लय के चलते उन्हें Elimination Chamber मैच में विजेता बनने के लिए बुक किया जाना चाहिए।#)स्टोरीलाइन के अनुसार WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर जीत के लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर ने पिछले कई महीनों से मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं। इस स्टोरीलाइन में उनकी पहली भिड़ंत Crown Jewel 2023 में हुई, जिसमें रॉलिंस विजयी रहे थे। वहीं Raw Day 1 में भी सैथ रॉलिंस ने मैकइंटायर को हराने में सफलता पाई थी।मेंस Elimination Chamber मैच में शामिल कई सुपरस्टार्स अलग-अलग स्टोरीलाइन में व्यस्त हैं और कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें अचानक वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल शॉट की दौड़ में शामिल कर दिया गया है। चूंकि मैकइंटायर की दुश्मनी रॉलिंस से पहले से चली आ रही है, इसलिए वो WrestleMania 40 में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल शॉट दिए जाने के लिए सबसे बेहतर विकल्प नज़र आ रहे हैं।#)WWE ड्रू मैकइंटायर को रिझाने के लिए जीत के लिए बुक कर सकती है View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर कई महीनों से WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं और हाल ही में रिपोर्ट सामने आई थी कि उन्होंने अभी तक नई डील साइन नहीं की है। मैकइंटायर एक बेहद अनुभवी और प्रतिभाशाली रेसलर हैं। वो एक टॉप सुपरस्टार होते हुए लगातार कंपनी के लिए फायदे का सौदा साबित होते आए हैं।एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया था कि मैकइंटायर अपने नए किरदार से खुश हैं और नई डील साइन कर सकते हैं। ऐसे में मैकइंटायर को रिझाने के लिए कंपनी उन्हें मेंस Elimination Chamber 2024 मैच में जीत के लिए बुक कर WrestleMania 40 में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल शॉट दे सकती है।