Triple H: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में ट्रिपल एच (Triple H) ने एक चौंकाने वाला ऐलान किया। उन्होंने नई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को इंट्रोड्यूस किया। द गेम ने बताया कि रोमन रेंस (Roman Reigns) किसी एक ब्रांड में ही Draft होंगे और इसके बाद जो दूसरा शो बचेगा, उसे यह टाइटल मिलेगा।ट्रिपल एच का यह ऐलान अचानक देखने को मिल गया और कई लोगों को यह चीज़ अजीब लगी। कुछ कारणों से लगता है कि किंग ऑफ द किंग्स ने इस टाइटल को लाने में जल्दबाजी कर दी। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, जिनसे लगता है कि ट्रिपल एच ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को लाकर जल्दबाजी कर दी है।3- Triple H के ऐलान के बाद Backlash 2023 की हाइप खत्म हो गई हैWrestle Features@WrestleFeaturesTriple H revealing the new World Title is about to hit 1 million views on WWE's YouTube channel.1 million views in around 12 hours. The reception to the design seems to be insanely positive. The video has 40,000 likes.Good stuff.4536272Triple H revealing the new World Title is about to hit 1 million views on WWE's YouTube channel.1 million views in around 12 hours. The reception to the design seems to be insanely positive. The video has 40,000 likes.Good stuff. https://t.co/xE0cz0ON9iBacklash 2023 का मैच कार्ड अच्छा है लेकिन उसे लेकर फैंस के बीच उतना उत्साह नहीं है। दरअसल, WWE ने Draft 2023 को इससे ठीक पहले कराने का निर्णय लिया है। इससे सभी के बीच Draft चर्चा का विषय बन गया था। Backlash को लेकर फैंस के बीच हाइप कम हो गई थी।अब ट्रिपल एच ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। इससे Backlash 2023 के बारे में बातें और कम हो गई है। इस समय प्रोफेशनल रेसलिंग जगत में हर कोई सिर्फ नई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को लेकर ही बात कर रहा है। इस घोषणा से Backlash 2023 पर असर पड़ा है। यह ऐलान Backlash 2023 के बाद में भी किया जा सकता था।2- Draft 2023 के बाद अलग रोस्टर के सामने ऐलान करना बेहतर रहताWrestle Ops@WrestleOpsTriple H announces a new WWE Championship will be introduced for whatever brand Roman Reigns doesn’t land on. May 27th Night of Champions the new WWE World Heavyweight Champion will be crowned.WOW!#WWERAW twitter.com/i/web/status/1…225162350Triple H announces a new WWE Championship will be introduced for whatever brand Roman Reigns doesn’t land on. 🚨🚨🚨May 27th Night of Champions the new WWE World Heavyweight Champion will be crowned.WOW!#WWERAW twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/lpGCcLqcCBDraft 2016 में जब Raw और SmackDown को अलग किया गया था, तो ब्लू ब्रांड के पास WWE चैंपियनशिप आ गई थी। रेड ब्रांड को नई चैंपियनशिप चाहिए थी। इसी वजह से फैंस के बीच हाइप बन गई थी और बाद में जब ऐलान हुआ, तो फैंस बहुत ज्यादा खुश नज़र आए थे।फैंस के मन में क्लियर हो गया था कि कौन संभावित चैलेंजर रह सकते हैं। अभी रोस्टर अलग नहीं हुआ है और पता ही नहीं है कि किस ब्रांड में यह टाइटल जाएगा। ऐसे में लगता है कि WWE को Draft 2023 के दौरान या फिर इसके बाद अगले ही शो में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को इंट्रोड्यूस करना चाहिए था। WWE ने जरूर जल्दबाजी की है।1- रोमन रेंस के टाइटल्स को लेकर कन्फ्यूजन बढ़ गया है 𝐇𝐚𝐧𝐝𝐲 ⸜❤︎⸝‍ ᴿᵒᵐᵃⁿ ᴿᵉⁱᵍⁿˢ ⁹⁰⁰⁺ᵈᵃʸˢ@_handyred_Roman Reigns to the whole roster! 1456263Roman Reigns to the whole roster! 😂 https://t.co/VS3NO3HEKIरोमन रेंस के पास Raw और SmackDown दोनों ब्रांड्स के वर्ल्ड टाइटल्स हैं। WWE यही चीज़ इतने समय से फैंस के सामने रख रहा था। अचानक से ट्रिपल एच ने ऐलान किया कि नई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप आ गई है। इसने फैंस के मन में सवाल खड़े कर दिए कि WWE में अभी दो वर्ल्ड टाइटल्स हैं, या तीन।WWE अगर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को लाने वाला था, तो उन्हें थोड़ा इंतजार करना चाहिए था। रोमन की दोनों चैंपियनशिप को जोड़ा जा सकता था और नए डिजाइन के साथ एक ही टाइटल उन्हें दिया जा सकता था। इसके बाद अगर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को लाया जाता, तो यह अच्छी चीज़ रहती।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।