Finn Balor: WWE Money in the Bank 2023 के लिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया गया है। इस मैच में मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का सामना फिन बैलर (Finn Balor) से होना है। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह काफी जबरदस्त मैच होने जा रहा है।हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि इस चैंपियनशिप मुकाबले में सैथ रॉलिंस और फिन बैलर में से किस सुपरस्टार की जीत होने वाली है। देखा जाए तो इस मैच में फिन बैलर को जीत देना काफी शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों फिन बैलर को WWE Money in the Bank 2023 में नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाना चाहिए।3- WWE Money in the Bank 2023 में फैंस को चौंकाने के लिए View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। यही कारण है कि अधिकतर लोगों का मानना है कि सैथ रॉलिंस Money in the Bank इवेंट में फिन बैलर को हराकर अपना टाइटल रिटेन कर लेंगे। इस वजह से WWE को इस इवेंट में फिन बैलर को नया चैंपियन बनाकर फैंस को सरप्राइज देना चाहिए।देखा जाए तो अगर फिन बैलर Money in the Bank में नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनते हैं तो यह इस इवेंट के सबसे चौंकाने वाले पलों में से एक बन जाएगा। इससे इस प्रीमियम लाइव इवेंट को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि WWE इस इवेंट में फिन बैलर को सैथ रॉलिंस के खिलाफ जीत के लिए बुक करेगी या नहीं।2- फिन बैलर को WWE में बड़ी जीत मिले काफी लंबा वक्त बीत चुका हैWrestlePurists@WrestlePuristsFinn Balor vs Edge, I Quit Match @ WWE Extreme Rules:.5- WON159976Finn Balor vs Edge, I Quit Match @ WWE Extreme Rules:⭐️⭐️⭐️⭐️.5- WON https://t.co/AEjQDpazMfफिन बैलर इस वक्त WWE के सबसे बेहतरीन फैक्शंस में से एक जजमेंट डे के लीडर हैं। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में कुछ खास बुकिंग नहीं मिल रही है। बता दें, फिन बैलर को WWE में कोई बड़ी जीत मिले काफी लंबा समय बीत चुका है।फिन बैलर को आखिरी बड़ी जीत पिछले साल WWE Extreme Rules में आई क्विट मैच में ऐज के खिलाफ मिली थी। यही कारण है कि फिन बैलर को Money in the Bank 2023 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ जीत के लिए बुक करके नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाना चाहिए। इस बड़ी जीत से फिन बैलर के कैरेक्टर को भी काफी फायदा होगा।1- WWE में फिन बैलर को वर्ल्ड चैंपियन के रूप में प्रॉपर टाइटल रन देने के लिएguezyy🕵🏻@guezynFinn Balor defeats Seth Rollins to become the inaugural Universal Champion (1 Day)SummerSlam 2016 | August 21, 201641Finn Balor defeats Seth Rollins to become the inaugural Universal Champion (1 Day)SummerSlam 2016 | August 21, 2016 https://t.co/brAPVoCOqjफिन बैलर SummerSlam 2016 में सैथ रॉलिंस को हराकर पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। हालांकि, शोल्डर इंजरी की वजह से फिन बैलर को अगले दिन ही Raw में अपना यूनिवर्सल टाइटल छोड़ने के लिए मजूबर होना पड़ा था। इसके बाद फिन बैलर को मेन रोस्टर में दोबारा वर्ल्ड चैंपियन नहीं बनाया गया।यह काफी हैरानी की बात है और वो एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं। यही कारण है कि फिन बैलर को Money in the Bank 2023 में नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाकर उन्हें प्रॉपर टाइटल रन देना चाहिए। देखा जाए तो फिन बैलर के पास जजमेंट डे का सपोर्ट है और चैंपियन बनने पर वो भी रोमन रेंस की तरह अपना दबदबा स्थापित कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।