Reasons Gunther Should Beat Jey Uso: जे उसो (Jey Uso) को WWE WrestleMania 41 में गुंथर (Gunther) के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। रिंग जनरल ने Raw के पिछले हफ्ते के एपिसोड में मेन इवेंट जे के भाई जिमी उसो को लहूलुहान कर दिया था। इस वजह से जे काफी गंभीर बन चुके हैं और उन्होंने इस साल WrestleMania में इम्पीरियम लीडर का बुरा हाल करके उनसे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने का दावा किया है। हालांकि, मौजूदा समय में ब्लडलाइन मेंबर को चैंपियन बनाना शायद सही नहीं रहेगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों गुंथर को WWE WrestleMania 41 में जे उसो को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रिटेन करना चाहिए।
3- गुंथर को WWE WrestleMania 41 में जे उसो को हराने से काफी हील हीट मिलेगा
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर WrestleMania 41 में जे उसो की तरफ से दिए गए चैलेंज के बाद से ही काफी खतरनाक रूप में आ चुके हैं। रिंग जनरल इस मैच के बिल्ड-अप के दौरान कई मौकों पर मेन इवेंट जे की हालत खराब कर चुके हैं। देखा जाए तो कई फैंस जे उसो को ग्रैंडेस्ट शो पर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं। यही कारण है कि अगर गुंथर इस साल WrestleMania में जे का बुरा हाल करते हुए उन्हें हराते हैं तो फैंस की उनके प्रति नफरत काफी बढ़ सकती है। इस चीज के जरिए रिंग जनरल WWE में और भी बड़े हील स्टार बन जाएंगे।
2- WWE WrestleMania में लगातार दूसरे साल गुंथर की बादशाहत खत्म करना सही नहीं रहेगा
पिछले साल WrestleMania में सैमी ज़ेन ने गुंथर को हराते हुए आईसी चैंपियन के रूप में उनके 666 दिन लंबी बादशाहत का अंत किया था। इस साल सैमी के दोस्त जे उसो के पास रिंग जनरल की बादशाहत का अंत करने का मौका है। हालांकि, अगर गुंथर लगातार दूसरे साल WrestleMania में टाइटल हारते हैं तो वो इस शर्मनाक हार से शायद ही उबर पाएंगे। इससे उनके टॉप स्टार के रूप में छवि को काफी नुकसान होगा और फैंस उनके हील कैरेक्टर को गंभीरता से लेना बंद कर सकते हैं। यही कारण है कि WWE को इस साल ग्रैंडेस्ट शो में मेन इवेंट जे के हाथों रिंग जनरल के टाइटल रन का अंत कराने का रिस्क नहीं लेना चाहिए।
1- जे उसो शायद WWE में अभी वर्ल्ड चैंपियन बनने के लेवल पर पहुंच नहीं पाए हैं
जे उसो की WWE फैंस के बीच लोकप्रियता काफी ज्यादा है। यही कारण है कि मेन इवेंट जे को 2025 Royal Rumble विजेता बनाकर उन्हें WrestleMania 41 में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में शामिल किया गया है। हालांकि, जे अभी शायद WWE में वर्ल्ड चैंपियन बनने के लेवल पर नहीं पहुंच पाए हैं। देखा जाए तो जे उसो उतने बेहतरीन रेसलर नहीं हैं और उनकी माइक स्किल्स भी कुछ खास नहीं है। यही कारण है कि WrestleMania 41 में गुंथर का मेन इवेंट जे को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल करना ही सही रहेगा।