Reasons Jacob Fatu Can Beat Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE से एक बार फिर ब्रेक पर जा चुके हैं। इसका सबसे बड़ा कारण जेकब फाटू (Jacob Fatu) हैं। उन्होंने कुछ हफ्ते पहले SmackDown में वापसी के बाद रोमन पर खतरनाक हमला कर दिया था। अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होने की संभावना काफी बढ़ चुकी है।देखा जाए तो फाटू को डेब्यू के बाद से ही काफी खतरनाक दिखाया जा रहा है। यही कारण है कि रेंस के खिलाफ मैच होने की स्थिति में वो उन्हें हराते हुए बड़ा उलटफेर कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोमन रेंस को WWE में जेकब फाटू के खिलाफ संभावित मैच में हार मिल सकती है।3- WWE में जेकब फाटू के पास रोमन रेंस के खिलाफ मैच के दौरान ब्लडलाइन का सपोर्ट रहेगा View this post on Instagram Instagram Postजेकब फाटू मौजूदा समय में नए ब्लडलाइन लीडर सोलो सिकोआ के इन्फोर्सर बन चुके हैं। इस फैक्शन में इन दोनों के अलावा टामा टोंगा और टांगा लोआ भी मौजूद हैं। यह बात तो पक्की है कि जेकब का रोमन रेंस के खिलाफ मैच होने की स्थिति में ये सभी सुपरस्टार्स रिंगसाइड पर मौजूद रह सकते हैं।यह कहना गलत नहीं होगा कि समोअन वेयरवुल्फ WWE में रोमन रेंस के टक्कर के सुपरस्टार हैं। यही कारण है कि अगर उन्हें मैच में नए ब्लडलाडन का सपोर्ट मिलता है तो वो रोमन को हराते हुए सभी को हैरान कर सकते हैं। हालांकि, अधिकतर फैंस को रेंस की हार शायद ही पसंद आएगी। 2- WWE में ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में नया ट्विस्ट लाने के लिए View this post on Instagram Instagram PostWWE में ब्लडलाइन की कहानी पिछले कई सालों से चलती हुई आ रही है। समय-समय पर इस स्टोरीलाइन में कई तरह के ट्विस्ट देखने को मिल चुके हैं। मौजूदा समय में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी इस फैक्शन की कहानी को नए तरीके से बिल्ड करने की कोशिश कर रही है।देखा जाए तो WWE पहले ही रोमन रेंस vs जेकब फाटू मैच होने के संकेत दे चुकी है। संभव है कि कंपनी आने वाले समय में ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में बड़ा ट्विस्ट लाने के लिए रोमन को जेकब के खिलाफ हारने के लिए बुक कर सकती है। इससे इस स्टोरीलाइन को लेकर काफी हाइप क्रिएट होगा और फैंस यह देखना चाहेंगे कि रेंस अपनी हार का फाटू से किस प्रकार बदला ले पाते हैं।1- WWE जेकब फाटू को टॉप स्टार के रूप में स्थापित करने के लिए कड़ा फैसला ले सकती हैजेकब फाटू को WWE का हिस्सा बने हुए अभी कुछ ही महीने हुए हैं। हालांकि, उन्होंने इतने कम समय में ही बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए फैंस के बीच खास जगह बना ली है। कंपनी में मौजूद बड़े अधिकारी भी उनकी परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित दिखाई दे रहे हैं।अगर WWE को जेकब फाटू को टॉप स्टार के रूप में स्थापित करना है तो उन्हें कोई बड़ा कारनामा करने के लिए बुक करना होगा। ऐसा करने के लिए फिलहाल जेकब के रोमन रेंस को हराने से बेहतर कोई दूसरी चीज़ नहीं हो सकती है। यही कारण है कि कंपनी फाटू को टॉप स्टार बनाने के लिए उन्हें रेंस के खिलाफ जीत के लिए बुक करने का कड़ा फैसला ले सकती है।