3 कारण क्यों Jey Uso का WWE Raw में Ilja Dragunov को हराकर King of the Ring के सेमीफाइनल में जगह बनाना गलत फैसला है

WWE सुपरस्टार जे उसो का जीतना गलत फैसला था
WWE सुपरस्टार जे उसो का जीतना गलत फैसला था

Jey Uso: WWE सुपरस्टार जे उसो (Jey Uso) रॉ (Raw) के मेन इवेंट में इल्या ड्रैगूनोव (Ilja Dragunov) के साथ मुकाबला लड़ते हुए दिखाई दिए। इस मैच में उन्हें जीत मिली, जिसके कारण वह किंग ऑफ द रिंग (King of the Ring) टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल से सेमीफाइनल में चले गए हैं।

Ad

यह जीत एक पल के लिए ऐसा अहसास दिला सकती है कि सबकुछ सही हुआ, लेकिन असलियत यह है कि यह बेहद गलत फैसला था। इससे ना सिर्फ जे उसो को नुकसान होता है, बल्कि फैंस और सबसे ज्यादा तो इल्या ड्रैगूनोव और गुंथर को नुकसान होता है। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन कारणों के बारे में बताने वाले हैं, जिनसे लगता है कि जे उसो का Raw में King of the Ring के क्वार्टर फाइनल में जीतना एक बहुत बड़ी गलती थी।

3- WWE फैंस गुंथर और इल्या ड्रैगूनोव के बीच मैच देखना चाहते थे

Ad

WWE देखने वाले सभी फैंस गुंथर और इल्या ड्रैगूनोव के बीच में मैच देखना चाहते थे। कंपनी ने इसकी एक झलक जे उसो के मैच से पहले दी थी, जिसके कारण यह लगने लगा था कि फैंस को यह मैच अगले हफ्ते देखने को मिलने वाला है। उससे उलट कंपनी ने सबकुछ बदलकर रख दिया और फैंस को निराश किया।

जे उसो को ही सिर्फ अपने मैच में जीत मिली क्योंकि फैंस के हिस्से तो WWE ने हार ही परोस कर रख दी। आप सोचिए दो जबरदस्त परफॉर्मर, जिन्होंने पहले भी धमाल किया हुआ है, जब एक साथ एक ही रिंग में होते, तो एक्शन के स्तर का सिर्फ अनुमान ही लगाया जा सकता है। यह नहीं मालूम कि WWE ने ऐसा क्यों किया, क्योंकि फैंस तो गुंथर और इल्या ड्रैगूनोव के बीच मैच देखना चाहते थे।

2- WWE सुपरस्टार इल्या ड्रैगूनोव को इतनी जल्दी पिन होने देना सही फैसला नहीं था

Ad

इल्या ड्रैगूनोव का NXT चैंपियनशिप रन इस टाइटल के इतिहास में टॉप 10 में है। यह पढ़कर तो आप यह मान सकते हैं कि उनमें कुछ तो हुनर होगा ही जिसकी वजह से कुल 30 चैंपियंस में से उनके रन में टॉप 10 में है। इसके बावजूद उन्हें ऐसे ही हारने दिया जाए, तो यह कही ना कहीं सवाल खड़े करता है।

क्या वाकई में WWE ने अपने सुपरस्टार को पुश किया या फिर उसके पुश को रोक दिया? ऐसा इसलिए क्योंकि इल्या को मेन रोस्टर में आए हुए अधिक समय नहीं हुआ है और उससे पहले वह NXT चैंपियन हुआ करते थे। इस हार से पहले मैच के दौरान इल्या के प्रदर्शन को देखते हुए यह कह पाना मुश्किल था कि वह हार जाएंगे। ऐसे में यह एक गलत फैसला स्पष्ट होता है।

1- WWE Raw सुपरस्टार जे उसो अभी टाइटल मैच हारकर आए हैं और उन्हें फिर से बड़ा पल देना गलत है

Ad

जे उसो Backlash में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए डेमियन प्रीस्ट से मुकाबला लड़कर आए हैं, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अगर वह फिर से एक बड़े खिताब के लिए मौका पाएंगे, तो यह ना सिर्फ उनकी हार है, बल्कि इससे उनके किरदार पर भी बुरा असर पड़ेगा।

इससे यह साबित होगा कि WWE इस बात की फिक्र ही नहीं करता कि उसके सुपरस्टार्स को कैसा किरदार मिला है और उनकी क्या स्टोरी चल रही है। जे अभी चैंपियनशिप मैच हारकर आए हैं तो ऐसे में उन्हें किसी भी बड़े खिताब के लिए मौके नहीं मिलना चाहिए। कंपनी को Backlash में मिली इस हार को भुनाने का प्रयास करना चाहिए था और तब यह सही कदम होता।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications