3 कारण क्यों John Cena, Cody Rhodes और Paul Heyman अगले हफ्ते WWE NXT में नज़र आने वाले हैं 

WWE सुपरस्टार्स कोडी रोड्स, जॉन सीना और पॉल हेमन
WWE सुपरस्टार्स कोडी रोड्स, जॉन सीना और पॉल हेमन

WWE: WWE NXT के अगले एपिसोड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अगले हफ्ते NXT में पॉल हेमन (Paul Heyman), कोडी रोड्स (Cody Rhodes), जॉन सीना (John Cena) जैसे दिग्गज नज़र आने वाले हैं। वहीं, ओस्का (Asuka) NXT के इस एपिसोड में मैच लड़ने के लिए आने वाली हैं।

Ad

सभी यह जानना चाहते हैं कि WWE अपने इन बड़े स्टार्स का अगले हफ्ते NXT में क्यों इस्तेमाल करने वाली है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने काफी सोच-समझकर यह फैसला लिया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों जॉन सीना, पॉल हेमन और कोडी रोड्स अगले हफ्ते WWE NXT में नज़र आने वाले हैं।

3- WWE NXT को Raw & SmackDown के स्तर का ब्रांड बनाने की कोशिश कर रही है

Ad

WWE में पहले NXT को डेवलपमेंटल ब्रांड के रूप में देखा जाता था। हालांकि, अब WWE ने NXT को बड़ा ब्रांड बनाने का फैसला कर लिया है और वो NXT को Raw & SmackDown के स्तर पर लाने की कोशिश कर रही है। यही कारण है कि मेन रोस्टर स्टार्स काफी समय से इस ब्रांड में नज़र आ रहे हैं।

यही नहीं, WWE ने बैकी लिंच, डॉमिनिक मिस्टीरियो जैसे मेन रोस्टर स्टार्स को NXT में चैंपियन बना दिया है। अब WWE ने एक कदम आगे बढ़कर कोडी रोड्स, जॉन सीना जैसे बड़े सुपरस्टार्स को NXT में इस्तेमाल करने का फैसला किया है। इस चीज़ के जरिए WWE ने संदेश दिया है कि वो NXT को Raw & SmackDown के स्तर का ही ब्रांड मानती है।

2- WWE NXT में दिग्गजों के नज़र नहीं आने की स्थिति में रेटिंग्स में गिरावट आ सकती थी

Ad

अगले WWE NXT और AEW Dynamite का एक ही दिन आयोजन होने वाला है। बता दें, अगले हफ्ते ऐज Dynamite के जरिए AEW में पहला मैच लड़ने जा रहे हैं। यही कारण है कि अधिकतर फैंस NXT से ज्यादा AEW का शो देखना पसंद करते और इससे NXT की रेटिंग्स में भारी गिरावट आ सकती थी।

शायद इस वजह से भी WWE ने जॉन सीना, कोडी रोड्स, पॉल हेमन जैसे दिग्गजों को NXT में इस्तेमाल करने का बड़ा फैसला लिया है। देखा जाए तो जॉन सीना, कोडी रोड्स दुनिया भर में मौजूद रेसलिंग फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। यही कारण है कि इन दोनों सुपरस्टार्स की उपस्थिति से NXT को व्यूअरशिप के मामले में शायद ही कोई नुकसान होगा।

1- Carmelo Hayes और Bron Breakker के WWE मेन रोस्टर डेब्यू की नींव बोने के लिए

Ad

कार्मेलो हेज़ और ब्रॉन ब्रेकर को NXT में काम करते हुए काफी लंबा समय बीत चुका है और ये दोनों सुपरस्टार्स मेन रोस्टर डेब्यू के लिए तैयार दिख रहे हैं। अब अगले हफ्ते कार्मेलो और ब्रॉन के बीच मैच देखने को मिलने वाला है। इस मुकाबले के दौरान हेज़ के कॉर्नर में जॉन सीना जबकि ब्रेकर के कॉर्नर में पॉल हेमन मौजूद रहने वाले हैं।

ऐसा लग रहा है कि इस चीज़ के जरिए कार्मेलो हेज़ और ब्रॉन ब्रेकर के मेन रोस्टर डेब्यू की तैयारी की जा रही है। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह धमाकेदार मैच होने जा रहा है। इसके साथ ही यह देखना रोचक होगा कि जॉन सीना और पॉल हेमन इस मैच के दौरान क्या भूमिका निभाने वाले हैं और इस मुकाबले में हेज़ & ब्रेकर में से किसकी जीत होने वाली है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications