3 कारण क्यों Raw में Randy Orton ने WWE चैंपियन John Cena पर हमला किया

Randy Orton, John Cena, Randy Orton RKO John Cena, WWE Raw, WWE
जॉन सीना को RKO देते हुए रैंडी ऑर्टन (Photo: WWE.com)

Reasons Randy Orton Attacked John Cena: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में जॉन सीना (John Cena) के ओपनिंग सैगमेंट के दौरान रैंडी ऑर्टन ने उनपर RKO मूव हिट कर दिया। अब इसके बाद इनके बीच की स्टोरी को लेकर उत्साह बढ़ गया है। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताने वाले हैं कि क्यों WWE Raw में रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना पर हमला किया

Ad

#3 जॉन सीना की बातों ने WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन को Raw में उकसा दिया होगा

Ad

जॉन सीना ने Raw में अपने सैगमेंट के दौरान खुद को रियल चैंपियन बताया था। जॉन ने उसके साथ ही कई दिग्गजों से खुद की तुलना की और कहा कि उनके जाने के बाद प्रो-रेसलिंग की टाइमलाइन उनके रिटायरमेंट के साथ खत्म हो जाएगी। सीना की इन बातों ने रैंडी ऑर्टन को उकसा दिया हो सकता है। रैंडी भी एक दिग्गज हैं और उनकी जॉन के साथ कई सालों तक जबरदस्त स्टोरी रही है।

#2 Backlash 2025 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए एक मैच बुक करने के लिए

Ad

रैंडी ऑर्टन सेंट लुईस, मिज़ूरी से हैं। Backlash 2025 भी वहीं होने वाला है। अब अगर रैंडी के WrestleMania 41 में हुए मुकाबले के बाद कंपनी उन्हें किसी अच्छी स्टोरी का हिस्सा बनाना चाहती है तो उसके लिए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप से जुड़ा मुकाबला सबसे बढ़िया है। रैंडी ने उसी की शुरूआत करने के लिए यह हमला जॉन सीना पर किया हो सकता है। इसके चलते अगर WWE अगले प्रीमियम लाइव इवेंट Backlash 2025 में रैंडी और जॉन को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बना देती है तो यह बेहद अच्छा कदम होगा।

#1 रैंडी ऑर्टन WWE में 15वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं

जॉन सीना ने WrestleMania 41 में अपने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच के बाद 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन होने के खिताब प्राप्त कर लिया था। वहीं रैंडी ऑर्टन भी 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं। ऐसे में अब अगर रैंडी भी खुद को इतिहास का जबरदस्त चैंपियन बनाना चाहते हैं तो उन्हें भी 14 बार वर्ल्ड टाइटल जीतने के दौर से आगे बढ़ने की जरूरत है। अब अगर रैंडी जॉन को हराकर 15वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बन जाते हैं तो यह सबसे बढ़िया होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications