Randy Orton: WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को पिछले साल इंजरी की वजह से ब्रेक पर जाना पड़ा था। रिपोर्ट्स की माने तो उनकी जल्द ही WWE टीवी पर वापसी देखने को मिल सकती है। रैंडी ऑर्टन ब्रेक पर जाने से पहले मैट रिडल (Matt Riddle) के साथ RK-Bro नाम की टीम का हिस्सा थे।मैट रिडल भी इस वक्त ब्रेक पर हैं और ऐसा लग रहा है कि उनकी भी जल्द ही वापसी हो सकती है। देखा जाए तो रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल को RK-Bro के रूप में ही वापसी कराना सही रहेगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE में रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल की RK-Bro के रूप में वापसी होनी चाहिए।3- रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल की टीम WWE फैंस को काफी पसंद आई थीWrestlingWorldCC@WrestlingWCCRandy Orton says that WWE wanted to split up RK Bro5549338Randy Orton says that WWE wanted to split up RK Bro https://t.co/OHxqlxDTzPरैंडी ऑर्टन और मैट रिडल के WWE में RK-Bro नाम की टीम बनाने के बाद यह टीम तेजी से फैंस के बीच लोकप्रिय हो गई थी। इसके बाद WWE के हर शो में RK-Bro को फैंस से काफी बेहतरीन रिएक्शन मिल रहा था। यही नहीं, RK-Bro की स्टोरीलाइन फैंस को काफी पसंद आ रही थी।यही कारण है कि फैंस को रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल का RK-Bro के रूप में वापसी होते हुए देखना काफी पसंद आएगा। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि WWE का रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल को RK-Bro के रूप में वापसी कराने को लेकर क्या प्लान है। बता दें, WWE का काफी पहले RK-Bro को तोड़ने का प्लान था लेकिन रैंडी ऑर्टन & मैट रिडल ने उस वक्त कंपनी को प्लान में बदलाव करने के लिए मना लिया था।2- सही बिल्ड-अप के साथ RK-Bro को अलग करना सही रहेगाMax@MF5___RK Bro and Finn Balor vs The Usos and Austin Theory is next!! #WWERawRK Bro and Finn Balor vs The Usos and Austin Theory is next!! #WWERaw https://t.co/nPZKi3zH1zजैसा कि हमने बताया कि RK-Bro फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो गए थे। यही कारण है कि इस बड़ी टीम का अचानक ही अंत कर देना सही नहीं रहेगा। इसके बजाए रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल की WWE टीवी पर RK-Bro के रूप में वापसी करानी चाहिए।इसके बाद सही बिल्ड-अप के साथ रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल को अलग करते हुए RK-Bro का अंत करना चाहिए। देखा जाए तो रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल में से किसी एक का अपने साथी के खिलाफ होकर RK-Bro का अंत करते हुए देखना काफी यादगार पल होगा। अगर ऐसा होता है तो इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फिउड देखने को मिल सकता है।1- WWE में रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल को द ब्लडलाइन से बदला लेना अभी बाकी हैMax@MF5___RK Bro accept the Usos Tag Team Unification Match Challenge!! #SmackDownRK Bro accept the Usos Tag Team Unification Match Challenge!! #SmackDown https://t.co/GfydL8SqEgरैंडी ऑर्टन को WWE में रोमन रेंस और उनके साथियों द्वारा किए हमले में चोटिल होने की वजह से ही ब्रेक पर जाना पड़ा था। वहीं, मैट रिडल भी रोमन रेंस के भाई सोलो सिकोआ द्वारा किए खतरनाक हमले के बाद से ही ब्रेक पर हैं। इसके अलावा रैंडी ऑर्टन & मैट रिडल को द उसोज़ के हाथों Raw टैग टीम चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी।इस वजह से रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल दोनों ही वापसी के बाद द ब्लडलाइन से बदला लेना चाहेंगे। हालांकि, ये दोनों सुपरस्टार्स अपने दम पर शायद ही द ब्लडलाइन से बदला ले पाएंगे। यही कारण है कि रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल को RK-Bro के रूप में वापसी करते हुए द ब्लडलाइन के साथ अपनी दुश्मनी जारी रखनी चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।