Roman Reigns & Solo Sikoa: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में एक बड़ा ऐलान देखने को मिला। दरअसल, रोमन रेंस (Roman Reigns) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) मिलकर नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions 2023) में केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) को अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज करने वाले हैं।यह मैच जबरदस्त रह सकता है। कई फैंस का मानना है कि रोमन और सोलो नए चैंपियंस बन सकते हैं। हालांकि, इन दोनों को चैंपियन बनाना एक गलत रह सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों रोमन रेंस और सोलो सिकोआ को टैग टीम चैंपियंस बनाना गलती होगी।3- WWE दिग्गज Roman Reigns अपने वर्ल्ड टाइटल्स की तरह टैग टीम चैंपियनशिप को भी लगातार डिफेंड नहीं कर पाएंगेSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Is this how the #NightOfChampions will end?#WWE #RomanReigns #SmackDown #WWENOC #SoloSikoa41136Is this how the #NightOfChampions will end?#WWE #RomanReigns #SmackDown #WWENOC #SoloSikoa https://t.co/V4xp2hN8Gkरोमन रेंस पार्ट-टाइमर के रूप में काम करते हैं और इसी वजह से उनके बहुत कम मैच देखने को मिलते हैं। ऐसे में कई फैंस उनकी बुकिंग को लेकर सवाल उठाते हैं। रेंस लगातार अपनी चैंपियनशिप को दांव पर नहीं लगा रहे हैं और इसी वजह से ट्रिपल एच नए वर्ल्ड टाइटल को लेकर आए।रोमन रेंस अगर टैग टीम टाइटल्स पर भी कब्जा जमा लेंगे, तो फैंस को इस चैंपियनशिप के लिए भी कम मैच देखने को मिलेंगे। ऐसे में दूसरे चैंपियंस पर काफी दबाव पड़ेगा। इसी वजह से रोमन रेंस और सोलो सिकोआ को Night of Champions में टाइटल जीतने के लिए बुक करना गलती होगी।2- ब्लडलाइन में दरार और बढ़ जाएगीPatrick The Heel@patricktheheelRoman Reigns IS The Bloodline story.So much life just got brought back into it. #SmackDown 2514120Roman Reigns IS The Bloodline story.So much life just got brought back into it. #SmackDown https://t.co/2oIXmY5jhCद ब्लडलाइन के बीच महीनों से अनबन देखने को मिल रही है। SmackDown के आखिरी एपिसोड में इस स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया। रोमन रेंस ने द उसोज़ से माफी मांगने के लिए कहा और जिमी उसो को धक्का दिया। जे ने जिमी को रोका और दोनों की ओर से रेंस से माफी मांगी।जब पॉल हेमन ने Night of Champions में टैग टीम टाइटल्स के लिए मैच का ऐलान किया, तो द उसोज़ के चेहरे पर निराशा दिख रही थी। अगर रोमन और सोलो टैग टीम टाइटल्स जीत जाते हैं, तो वो द उसोज़ पर हावी पड़ सकते हैं। इससे ब्लडलाइन में चीज़ें सुधरने के बजाय और बिगड़ सकती है। ऐसे में रेंस और सोलो का चैंपियन बनना गलती होगी। इस फैक्शन को लगातार SmackDown में डॉमिनेशन दिखाना होगा।1- केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन से इतनी जल्दी टैग टीम टाइटल्स नहीं लेने चाहिएWrestlingWorldCC@WrestlingWCCRoman Reigns and Solo Sikoa vs Kevin Owens and Sami Zayn Undisputed tag team championshipsNight of Champions 2019149Roman Reigns and Solo Sikoa vs Kevin Owens and Sami Zayn Undisputed tag team championshipsNight of Champions 🔥 https://t.co/moR9QOOqLfकेविन ओवेंस और सैमी ज़ेन काफी महीनों तक द ब्लडलाइन के खिलाफ दुश्मनी का हिस्सा रहे हैं। काफी इंतजार के बाद आखिर उन्हें WrestleMania 39 में ब्लडलाइन के सदस्यों को मात देने का मौका मिला। उनके टैग टीम टाइटल्स जीतने पर फैंस की खुशी अलग लेवल पर थी।फैंस से अभी सैमी और केविन को अच्छा रिएक्शन मिल रहा है और सभी उनके भविष्य को लेकर उत्साहित हैं। ऐसे में अगर रोमन और सोलो उन्हें हराकर चैंपियन बनते हैं, तो यह ज़ेन और ओवेंस के लिए निराशाजनक चीज़ होगी। उनके चैंपियनशिप रन का इतनी जल्दी अंत नहीं करना चाहिए। उन्हें थोड़े लंबे समय तक टाइटल को अपने पास रखना चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।