Reasons Roman Reigns Can Return Next Raw: WWE रॉ (Raw) के अगले हफ्ते के एपिसोड के लिए फैंस बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस शो के लिए तगड़े मैचों और सैगमेंट का ऐलान देखने को मिल गया है। रोमन रेंस (Roman Reigns) को एक्शन से दूर हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है और अब WrestleMania 41 समय के साथ करीब आता जा रहा है। इसी वजह से रोमन को जल्द से जल्द वापस आना चाहिए। कुछ कारणों से लगता है कि अगले रेड ब्रांड के शो में रेंस का आना सही रहेगा। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों रोमन रेंस की WWE Raw के अगले एपिसोड में वापसी हो सकती है।3- WWE दिग्गज रोमन रेंस को सीएम पंक के फेवर के कारण आना पड़ सकता है View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक का लक्ष्य WrestleMania 41 को मेन इवेंट करना था। इसके लिए Elimination Chamber में उन्होंने अपनी पूरी जान लगा दी लेकिन सैथ रॉलिंस द्वारा किए गए हमले के चलते वो हार गए। इसी कारण से Raw में पंक गुस्से में दिखाई दिए और सैथ रॉलिंस से उनका बेहद जबरदस्त ब्रॉल हुआ। पंक के लिए अभी सैथ से बदला लेना सबसे ज्यादा जरुरी है।बेस्ट इन द वर्ल्ड को पॉल हेमन से फेवर लेना है। पंक इसका इस्तेमाल Raw के अगले एपिसोड में होने वाले स्टील केज मैच में सैथ की हालत खराब करने और उनपर जीत दर्ज करने के लिए कर सकते हैं। हेमन फेवर के चलते ही रोमन को Raw के अगले एपिसोड में वापसी करने और स्टील केज मैच में आकर सीएम पंक की मदद करने के लिए कह सकते हैं। पंक इस तरह से विजनरी पर जीत दर्ज कर सकते हैं और बदला पूरा कर सकते हैं।2- WWE का मैडिसन स्क्वाड गार्डन में शो है और इसे बड़ा बनाने के लिए रोमन रेंस को ला सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postमैडिसन स्क्वायर गार्डन को दुनिया की सबसे लोकप्रिय एरीना माना जाता है। WWE जब भी यहां पर शो बुक करता है, तो बड़े-बड़े मैचों को प्लान करता है। इसी कारण से सैथ रॉलिंस और सीएम पंक जैसे बड़े दुश्मनों के बीच भी स्टील केज जैसा खतरनाक मैच किसी अन्य शो पर करने के बजाय मैडिसन स्क्वायर गार्डन के लिए ऑफिशियल किया गया है।WWE हर तरीके से Raw के MSG में होने वाले शो को धमाकेदार बनाना चाहेगा। इसी के चलते रोमन रेंस की वापसी कराना अच्छा विकल्प रहेगा। फैंस को याद होगा कि Elimination Chamber में रैंडी ऑर्टन और जेड कार्गिल ने वापसी की। इससे इवेंट खास बन गया। उसी तरह से WWE अपने MSG में होने वाले Raw से छाप छोड़ना चाहेंगे और एपिसोड को रोचक बनाने की पूरी कोशिश करेगा।1- रोमन रेंस के लिए WWE में सैथ रॉलिंस और सीएम पंक से बदला लेने का सबसे अच्छा विकल्प स्टील केज मैच हैसैथ रॉलिंस और सीएम पंक दोनों से ही रोमन रेंस के रिश्ते अच्छे नहीं हैं। सीएम पंक ने रोमन रेंस को Royal Rumble मैच से एलिमिनेट कर दिया था। रोमन को बात साफ तौर पर पसंद नहीं आई थी। रेंस को इसका बदला लेना है। इसके अलावा सैथ रॉलिंस ने असली ट्राइबल चीफ पर खतरनाक तरीके से हमला किया था। इसी वजह से रेंस चोटिल हो गए और अभी एक्शन से बाहर हैं।रोमन रेंस को सैथ रॉलिंस और सीएम पंक से निपटना है और अगले हफ्ते वो स्टील केज में बंद होंगे। दोनों एक-दूसरे की पहले ही हालत खराब कर चुके होंगे। इसी के चलते रोमन के लिए वापसी करने और दोनों से बदला लेने का सबसे अच्छा मौका है। वो वापसी कर सकते हैं और केज में आकर दोनों पर जानलेवा हमला करके अपनी भड़ास निकाल सकते हैं।