Reasons Roman Reigns Can't Win Men's Royal Rumble Match: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2025 है। इसका आयोजन अगले साल 1 फरवरी (भारत में 2 फरवरी) को होना है। Royal Rumble के काफी बड़ा इवेंट होने की वजह से इसमें रोमन रेंस (Roman Reigns) के कम्पीट करने की संभावना काफी ज्यादा है। संभव है कि रोमन WrestleMania 41 के मेन इवेंट में जगह बनाने के लिए मेंस Royal Rumble मैच में कम्पीट करने का फैसला कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोमन रेंस WWE मेंस Royal Rumble मैच लड़ने की स्थिति में इसे जीत नहीं पाएंगे।3- WWE Royal Rumble 2025 में नया ब्लडलाइन रोमन रेंस के उम्मीदों पर पानी फेर सकता है View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस का मौजूदा समय में नए ब्लडलाइन के साथ फिउड देखने को मिल रहा है। रोमन को Raw के Netflix प्रीमियर पर ट्राइबल कॉम्बैट मैच में नए ब्लडलाइन के लीडर सोलो सिकोआ का सामना करना है। इस मुकाबले के बाद भी यह राइवलरी जारी रहने की संभावना काफी ज्यादा है।देखा जाए तो नया ब्लडलाइन किसी भी हाल ही में रेंस को Royal Rumble विजेता बनते हुए नहीं देखना चाहेगी। यही कारण है कि नया ब्लडलाइन मुकाबले में दखल देकर उन्हें मैच से एलिमिनेट करा सकते हैं। वहीं, रोमन रेंस उनके उम्मीदों पर पानी फेरे जाने के बाद नए ब्लडलाइन को सबक सिखाने का नया तरीका ढूढ़ने का फैसला कर सकते हैं।2- WWE Royal Rumble 2025 मैच में रोमन रेंस को एलिमिनेट कराके उनके पहले फिउड की शुरूआत की जा सकती हैWWE कई मौकों पर Royal Rumble मैच का इस्तेमाल WrestleMania के लिए राइवलरी शुरू करने के लिए करती है। जैसा कि हमने बताया कि रोमन रेंस के मेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने की स्थिति में उन्हें नए ब्लडलाइन द्वारा एलिमिनेट कराया जा सकता है। हालांकि, मुकाबले में रोमन के केवल नए ब्लडलाइन द्वारा एलिमिनेट किए जाने का खतरा नहीं होगा।रिपोर्ट्स की माने तो रेंस का WrestleMania 41 में सीएम पंक के खिलाफ मैच कराने का प्लान है। संभव है कि पंक ही मेंस Royal Rumble मुकाबले में असली ट्राइबल चीफ को एलिमिनेट कर सकते हैं। इस स्थिति में रोमन रेंस का सीएम पंक के प्रति गुस्सा एक बार फिर बढ़ जाएगा और इन दोनों के बीच राइवलरी की शुरूआत देखने को मिल सकती है।1- WWE रोमन रेंस को Royal Rumble विजेता बनाकर शायद ही उनके बेबीफेस कैरेक्टर को लेकर रिस्क लेगी View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस SummerSlam 2024 में वापसी के बाद से ही बेबीफेस के रूप में काम कर रहे हैं और फैंस को उनका नया रूप पसंद आ रहा है। रोमन के बेबीफेस के रूप में पिछले रन को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया आई थी। यही नहीं, WWE पर उन्हें जरूरत से ज्यादा पुश मिलने के आरोप लगाए गए थे।अगर रेंस को अगले साल मेंस Royal Rumble मैच विजेता बनाया जाता है तो संभव है कि कई फैंस द्वारा एक बार फिर उन्हें ओवरपुश देने का आरोप लगाया जा सकता है। यह चीज असली ट्राइबल चीफ के बेबीफेस कैरेक्टर के लिए सही नहीं रहेगी। WWE को भी इस चीज का अंदाजा होगा इसलिए वो उन्हें Royal Rumble विजेता बनाने का रिस्क शायद ही लेगी।