Reasons Roman Reigns And Cody Rhodes Can Lose At Bad Blood: WWE Bad Blood के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) का मैच बुक कर दिया गया है। रोमन इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के साथ मिलकर टैग टीम मैच में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) और जेकब फाटू (Jacob Fatu) का सामना करते हुए दिखाई देंगे। देखा जाए तो रेंस और कोडी रोड्स की टीम ताकतवर लग रही है। हालांकि, इसके बावजूद इस टीम के हारने की संभावना बनी हुई है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE Bad Blood में रोमन रेंस और कोडी रोड्स को टैग टीम मैच में हार मिल सकती है।3- WWE Bad Blood में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू नंबर्स गेम का फायदा उठा सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ और जेकब फाटू की टीम कमजोर नहीं है। यह टीम रोमन रेंस और कोडी रोड्स को कड़ी टक्कर देने की क्षमता रखती है। यही नहीं, Bad Blood में होने वाले टैग टीम मुकाबले के दौरान हील टीम के कॉर्नर में टैग टीम चैंपियंस टामा टोंगा और टांगा लोआ मौजूद रह सकते हैं।यह बात तो पक्की है कि सोलो और जेकब टैग टीम मैच के दौरान रोमन और कोडी के खिलाफ नंबर्स गेम एडवांटेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे सिकोआ और फाटू मुकाबले में ना सिर्फ रेंस और रोड्स पर पूरी तरह हावी हो सकते हैं बल्कि उन्हें हरा भी सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो रोमन रेंस को पुराने दिनों की याद आ जाएगी जब वो भी ब्लडलाइन की मदद से मैच जीता करते थे।2- WWE Bad Blood में सोलो सिकोआ को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए रोमन रेंस और कोडी रोड्स को हार दी जा सकती है View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ को कोडी रोड्स के खिलाफ दो मौकों पर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में हार मिल चुकी है। यही नहीं, सोलो SmackDown में अभी तक हुए ब्रॉल के दौरान रोमन रेंस के सामने कमजोर नज़र आए थे। इससे सिकोआ के ट्राइबल चीफ कैरेक्टर को काफी नुकसान हुआ है।संभव है कि WWE सोलो सिकोआ को हुए इस नुकसान की भरपाई करने के लिए उनकी टीम को Bad Blood में जीत के लिए बुक कर सकती है। संभावना यह भी है कि सोलो ही अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस या कोडी रोड्स को पिन करके अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं। देखा जाए तो ब्लडलाइन की कहानी का रोमांच बनाए रखने के हिसाब से भी Bad Blood में सिकोआ की टीम की जीत जरूरी है।1- WWE में रोमन रेंस और कोडी रोड्स में एकता नज़र नहीं आ रही है View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ ने SmackDown में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि, शुरूआत में रोमन और कोडी एक-दूसरे के साथ टीम बनाना नहीं चाहते थे। इस शो के अंत में रेंस और रोड्स ने जरूर कॉन्ट्रैक्ट साइन करके मुकाबले को ऑफिशियल करा दिया था।हालांकि, असली ट्राइबल चीफ और अमेरिकन नाईटमेयर में एकता नज़र नहीं आ रही है। यह सही भी है क्योंकि ये दोनों अतीत में एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन रह चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि सोलो सिकोआ और जेकब फाटू Bad Blood में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच मनमुटाव का फायदा उठाकर जीत हासिल करते हुए चौंका सकते हैं।