Reasons Roman Reigns Cody Rhodes Tag Team Match Booked: WWE SmackDown में इस हफ्ते रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी देखने को मिली। रोमन ब्लू ब्रांड में रिटर्न के बाद कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के साथ मिलकर सोलो सिकोआ और जेकब फाटू की हालत खराब करते हुए दिखाई दिए। अब रेंस और कोडी का Bad Blood के लिए सोलो और जेकब के खिलाफ मैच बुक कर दिया गया है। कई फैंस यह टैग टीम मुकाबला बुक किए जाने की वजह से काफी हैरान हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE Bad Blood में रोमन रेंस और कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ और जेकब फाटू मैच बुक कर दिया गया है।3- WWE में रोमन रेंस ने महीनों से कोई मैच नहीं लड़ा है View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने अपना आखिरी मैच WrestleMania XL में लड़ा था। जब रोमन ने SummerSlam में वापसी की थी तो ऐसा लगा था कि उनका रिटर्न मैच Bash In Berlin में देखने को मिलेगा। हालांकि, रेंस इस प्रीमियम लाइव इवेंट के आयोजन से पहले ही एक बार फिर ब्रेक पर चले गए थे।देखा जाए तो इस हफ्ते SmackDown में वापसी करने वाले असली ट्राइबल चीफ Bad Blood में एक बार फिर मैच नहीं लड़ते तो यह चीज़ फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती। यही कारण है कि रोमन रेंस का Bad Blood के लिए बड़ा टैग टीम मुकाबला बुक कर दिया गया है। अब यह देखना रोचक होगा कि रोमन इस मैच में अपनी टीम को जीत दिला पाते हैं या नहीं।2- रोमन रेंस को WWE Bad Blood में ब्लडलाइन के दो प्रमुख मेंबर्स से बदला लेने का मौका देने के लिए View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ ने रोमन रेंस की अनुपस्थिति में ब्लडलाइन को टेकओवर करके उनके साथ बहुत बड़ा धोखा किया था। इसके अलावा जेकब फाटू ने SmackDown के एक एपिसोड में रोमन पर खतरनाक हमला करके उनकी हालत खराब की थी। रोमन ने SummerSlam में सोलो को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने से रोककर उन्हें सबक जरूर सिखाया था।हालांकि, रेंस का अभी बदला पूरा नहीं हुआ है। यही कारण है कि Bad Blood के लिए बेबीफेस स्टार्स का सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के खिलाफ टैग टीम मैच बुक कर दिया गया है। रोमन रेंस के पास इस मुकाबले में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू की बुरी हालत करके अच्छी तरह अपना बदला लेने का मौका होगा।1- WWE में भविष्य में रोमन रेंस और कोडी रोड्स का टैग टीम बनाने का मौका नहीं मिल पाता View this post on Instagram Instagram PostWWE में दो कट्टर दुश्मनों को टैग टीम बनाकर मैच लड़ते हुए देखना काफी दुर्लभ चीज़ है। कई फैंस को रोमन रेंस और कोडी रोड्स का टीम बनाना पसंद नहीं आया है। हालांकि, वो लोग भी यह देखने को लेकर उत्सुक हैं कि रोमन और कोडी Bad Blood में ब्लडलाइन मेंबर्स के खिलाफ मैच में किस तरह टीम के रूप में काम करने वाले हैं।देखा जाए तो अभी रेंस का साथ देने के लिए कोई भी पुराना ब्लडलाइन मेंबर SmackDown में मौजूद नहीं है। यही कारण है कि रोमन रेंस और कोडी रोड्स को टैग टीम के रूप में बुक करने का इससे बेहतर मौका नहीं मिलता। जिमी उसो की वापसी के बाद रोमन और कोडी का टीम बनाना नामुमिकन हो जाता। इस वजह से कंपनी ने बिना मौका गंवाए रेंस और रोड्स को टैग टीम मैच में बुक कर दिया है।