Roman Reigns: WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) इवेंट में कई जबरदस्त मैच देखने को मिलेंगे। इस शो में रोमन रेंस (Roman Reigns) भी नज़र आएंगे। ट्राइबल चीफ असल में एक टैग टीम मैच का हिस्सा हैं। वो ब्लडलाइन (Bloodline) के सदस्य सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के साथ टीम बनाकर द उसोज़ (The Usos) के खिलाफ लड़ेंगे।कई लोग उनके टैग टीम मैच में नज़र आने से निराश हैं। इसी वजह से लगता है कि उन्हें अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को ही दांव पर लगाना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों रोमन रेंस को Money in the Bank में टैग टीम मैच का हिस्सा बनने के बजाय अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना चाहिए था।3- Roman Reigns ने WWE में आखिरी बार टैग टीम मैच ही लड़ा थाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_From being in a pre-show match 10 years ago, to the hottest act today! 🏻#WWE #RomanReigns #Usos #MITB #MoneyInTheBank twitter.com/i/web/status/1…21638From being in a pre-show match 10 years ago, to the hottest act today! ☝🏻#WWE #RomanReigns #Usos #MITB #MoneyInTheBank twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/T0o9T7Yl0sरोमन रेंस का WWE टीवी पर आखिरी मुकाबला Night of Champions 2023 इवेंट में देखने को मिला था। इस शो में उन्होंने सोलो सिकोआ के साथ मिलकर केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन को अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। मैच में रेंस की जिमी उसो के कारण हार हो गई थी।रोमन रेंस ने इसके बाद से कोई मैच नहीं लड़ा है। अब रोमन रेंस अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को दांव पर लगाने के बजाय फिर से टैग टीम मैच का हिस्सा बन गए हैं। यह एक निराशाजनक चीज़ है। इसी वजह से लगता है कि WWE ने लगातार दूसरे शो में उन्हें टैग टीम मुकाबले में बुक करके गलती की है।2- रोमन रेंस vs जिमी उसो मैच कभी नहीं हुआ है, पहले यह मैच होना चाहिए थाPublic Enemies Podcast@TheEnemiesPE3Roman Reigns sold that double superkick like it was DEATH 297973277Roman Reigns sold that double superkick like it was DEATH 💀 https://t.co/PGqs4Z7Pc3रोमन रेंस को Night of Champions में जिमी उसो से धोखा मिला था। इसी वजह से वो टैग टीम चैंपियन नहीं बन पाए थे। कई फैंस का मानना था कि जिमी उसो और रोमन रेंस के बीच टाइटल मैच होना चाहिए था। अगर यह मैच बुक होता, तो जे उसो का अगला कदम देखने लायक रहता।WWE ने जे उसो को भी रोमन रेंस के खिलाफ करने का निर्णय लिया। इसी कारण टैग टीम मैच हो रहा है। जे उसो पहले रोमन के खिलाफ सिंगल्स मैच में नज़र आ चुके हैं। WWE के पास Money in the Bank में जिमी उसो और रोमन रेंस के बीच सिंगल्स मैच बुक करने का विकल्प था। दोनों को पहली बार इस तरह के मुकाबले में आमने-सामने देखना खास रहता। 1- रोमन रेंस ने WrestleMania 39 के बाद टाइटल डिफेंड नहीं किया है Roman Reigns 🐐@25_Saurav@CodyRhodes @USANetwork Tv Closed!!132@CodyRhodes @USANetwork Tv Closed!! https://t.co/TCrdDKM2sxरोमन रेंस ने अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को WrestleMania 39 में आखिरी बार डिफेंड किया था। उनका सामना कोडी रोड्स से देखने को मिला था। इस मैच में रेंस ने जीत दर्ज की थी। WrestleMania के आयोजन को कुछ महीने बीत चुके हैं लेकिन रोमन ने लाइव टीवी पर टाइटल को डिफेंड नहीं किया है।यह चीज़ कई फैंस को जरूर पसंद नहीं आ रही है। इसी वजह से ट्राइबल चीफ को Money in the Bank में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल को दांव पर लगाना चाहिए था। WWE जरूर ही ब्लडलाइन मेंबर्स के बीच टैग टीम मैच को आगे के लिए बचाकर रख सकता था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।