Reasons Roman Reigns Group Should Win: WWE Survivor Series 2024 में रोमन रेंस (Roman Reigns) WarGames मैच का हिस्सा होने वाले हैं। इस मुकाबले में उनकी टीम से सीएम पंक (CM Punk), सैमी ज़ेन और द उसोज़ कम्पीट करने वाले हैं। वहीं, WarGames मैच में रोमन की टीम का सोला सिकोआ, जेकब फाटू, ब्रॉन्सन रीड और टोंगा ब्रदर्स से सामना होना है। फिलहाल इस मुकाबले के नतीजे का साफ-साफ अंदाजा लगाना मुश्किल है। हालांकि, इस मुकाबले में रेंस को जीत की सख्त जरूरत है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE Survivor Series में मेंस WarGames मैच में रोमन रेंस के ग्रुप की जीत होनी चाहिए।3- WWE Survivor Series में होने वाले मेंस WarGames मैच में लड़ने का अनुभव रोमन रेंस के ग्रुप को ज्यादा है View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस के ग्रुप में सीएम पंक को छोड़कर बाकी सभी सुपरस्टार्स पहले भी मेंस WarGames मैच लड़ चुके हैं। वहीं, विरोधी टीम के लीडर सोलो सिकोआ भी इस मुकाबले का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, सोलो की टीम में शामिल जेकब फाटू, ब्रॉन्सन रीड और टोंगा ब्रदर्स को WarGames मैच लड़ने का बिल्कुल भी अनुभव नहीं है।इसके बावजूद अगर रोमन रेंस का ग्रुप मेंस WarGames मैच में सोलो सिकोआ की अनुभवहीन टीम से हारता है तो यह उनके लिए काफी शर्मनाक हार होगी। इससे रोमन की टीम में मौजूद सुपरस्टार्स के कैरेक्टर को नुकसान हो सकता है। यही कारण है कि मेंस WarGames मैच में रेंस के ग्रुप की हर हाल में जीत होनी चाहिए।2- WWE Survivor Series 2024 में रोमन रेंस के ग्रुप के हारने से फैंस का गुस्सा फूट सकता है View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस SummerSlam 2024 में वापसी के बाद से ही बेबीफेस के रूप में काम कर रहे हैं। फैंस को रोमन का द उसोज़ और सैमी ज़ेन के साथ रीयूनियन करना काफी पसंद आया है। यही नहीं, अधिकतर फैंस रेंस के ग्रुप को Survivor Series में होने वाले मेंस WarGames मैच में सोलो सिकोआ की टीम को हराते हुए देखना चाहते हैं।यही कारण है कि रोमन रेंस की टीम यह मैच हारती है तो इससे फैंस का गुस्सा फूट सकता है। यही नहीं, फैंस सोशल मीडिया के जरिए रोमन के ग्रुप को हार के लिए बुक करने के लिए WWE पर तंज कसते हुए दिखाई दे सकते हैं। ऐसा लग रहा है कि मेंस WarGames मैच इस साल Survivor Series को मेन इवेंट कर सकता है। इस वजह से कंपनी को इस मुकाबले में रोमन रेंस की टीम को जीत के लिए बुक करके क्राउड को खुशी-खुशी घर भेजना चाहिए।1- WWE Survivor Series 2024 में रोमन रेंस के ग्रुप के हारने से असली ब्लडलाइन के टूटने का खतरा बढ़ जाएगा View this post on Instagram Instagram Postद उसोज़ ने सोलो सिकोआ के नए ब्लडलाइन के खिलाफ रोमन रेंस का साथ देने के लिए उन्हें जॉइन किया है। बता दें, रोमन-उसोज़ को Crown Jewel में सोलो सिकोआ, टामा टोंगा और जेकब फाटू के खिलाफ टैग टीम मैच में करारी हार मिली थी। इस हार के बाद रेंस और जे-जिमी उसो काफी निराश नज़र आए थे। अगर रोमन रेंस का ग्रुप Survivor Series में होने वाले मेंस WarGames मैच में भी हार जाता है तो इससे असली ब्लडलाइन के टूटने का खतरा बढ़ जाएगा।देखा जाए तो मेंस WarGames मैच नहीं जीत पाने की स्थिति में बेबीफेस टीम में फूट पड़ सकती है और सुपरस्टार्स हार का जिम्मेदार एक-दूसरे को ठहरा सकते हैं। संभव है कि इस दौरान रोमन का अपने साथियों पर पुराने दिनों की तरह गुस्सा फूट सकता है। इसके बाद सैमी ज़ेन-द उसोज़ WWE में रेंस से अलग होने का फैसला कर सकते हैं। हालांकि, इतनी जल्दी असली ब्लडलाइन का टूटना बिल्कुल सही नहीं रहेगा।