WWE Royal Rumble 2022 के लिए हर कोई उत्साहित है। इस इवेंट में कई जबरदस्त मैच देखने को मिलेंगे। WWE के रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैचों के अलावा चैंपियनशिप मैच भी काफी ज्यादा खास रहने वाले हैं। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) अपने WWE टाइटल को बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इसके अलावा रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा।रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही थी। कुछ हफ्तों पहले इसे रोक दिया गया और उनकी अलग दुश्मनी शुरू हो गई। हालांकि, दोनों दिग्गजों के बीच एक बार फिर स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के मैच से द उसोज़ बैन रहेंगे और इसी वजह से काफी ज्यादा चांस हैं कि ब्रॉक लैसनर इस मुकाबले में इंटरफेयर कर सकते हैं।WWE@WWEThere's no shortage of confidence between @WWERomanReigns and @WWERollins heading into #RoyalRumble.3:30 AM · Jan 21, 20224288557There's no shortage of confidence between @WWERomanReigns and @WWERollins heading into #RoyalRumble. https://t.co/lM8B96CMj6कुछ ऐसे कारण हैं जिनसे लगता है कि ब्रॉक लैसनर को रोमन रेंस के मैच में इंटरफेयर करना चाहिए और उनकी हार का कारण बनना चाहिए। इससे रोमन यूनिवर्सल टाइटल हार जाएंगे और सैथ को अहम जीत मिलेगी। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे क्यों ब्रॉक लैसनर की वजह से Royal Rumble 2022 में रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारनी चाहिए।3- WWE Royal Rumble के बाद रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी एक बार फिर शुरू करने के लिएPWI (Pro Wrestling Illustrated)@OfficialPWIAfter falling off the Heavyweight rankings due to inactivity, "The Tribal Chief" Roman Reigns is back in the mix this week at #3. He replaces Brock Lesnar in that spot after multiple victories at WWE live events.2:11 AM · Jan 15, 20223After falling off the Heavyweight rankings due to inactivity, "The Tribal Chief" Roman Reigns is back in the mix this week at #3. He replaces Brock Lesnar in that spot after multiple victories at WWE live events. https://t.co/1t8GZNpHXiरोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर लगभग एक महीने पहले तक सबसे ज्यादा चर्चा का विषय थे। SummerSlam 2021 में ब्रॉक ने वापसी की थी और उनकी रोमन के साथ दुश्मनी शुरू हुई थी। उनके बीच Crown Jewel में मैच भी हुआ था और उनके बीच Day 1 में भी मैच होने वाला था। रोमन रेंस इस इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाए।इसी कारण ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियनशिप मैच में डाला गया और फिर वो चैंपियन बन गए। दोनों के बीच WrestleMania के लिए मैच प्लान किया जा रहा है। इसी वजह से उनकी दुश्मनी एक बार फिर शुरू करने की जरूरत है। अगर ब्रॉक लैसनर की वजह से रोमन रेंस की हार होती है तो यहां से उनकी स्टोरीलाइन फिर शुरू हो जाएगी।