Reasons Roman Reigns Miss SmackDown Mistake: WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) नज़र नहीं आए। वो आने वाले Bad Blood 2024 इवेंट में बड़े मैच का हिस्सा बनने वाले हैं। ऐसे में उन्हें इवेंट से पहले के शोज़ में जरूर होना चाहिए। हालांकि, WWE ने उन्हें बुक नहीं करके एक तरह से बहुत बड़ी गलती की है। कुछ कारणों और स्मैकडाउन (SmackDown) में हुई घटनाओं से यह चीज़ साबित भी हुई है। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों रोमन रेंस का WWE SmackDown मिस करना बहुत बड़ी गलती थी।3- WWE SmackDown में रोमन रेंस, टोंगा ब्रदर्स की दखल को रोकने में कोडी रोड्स की मदद कर सकते थे View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस और कोडी रोड्स का टैग टीम मैच में साथ काम करना काफी बड़ी बात है। उन्हें इसके पहले तालमेल बैठना होगा और इसका अच्छा मौका SmackDown में था लेकिन WWE ने बड़ी गलती कर दी। मेन इवेंट में हुए टैग टीम मैच के दौरान टोंगा ब्रदर्स ने दखल देकर अपने साथियों की मदद की। इसी बीच कोडी रोड्स ने आकर उनकी हालत खराब की।अंत में केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन को जेकब फाटू और सोलो सिकोआ से हार का सामना करना पड़ा। इसमें कहीं न कहीं टोंगा ब्रदर्स का बड़ा योगदान रहा था और देखा जाए तो कोडी रोड्स उन्हें अकेले संभाल नहीं पाए। ऐसे में WWE के पास यहां रोमन रेंस को लाने का मौका था। वो कोडी के साथ मिलकर टोंगा ब्रदर्स को दखल देने से रोकते और लड़ते हुए बैकस्टेज चले जाते। ऐसे में मैच क्लीन तरीके से आगे बढ़ता और शायद नतीजा कुछ और आता।2- WWE SmackDown के शुरुआती सैगमेंट में आकर रोमन रेंस, कोडी रोड्स की तरफदारी कर सकते थे View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown की शुरुआत रैंडी ऑर्टन ने की और उन्होंने कोडी रोड्स के रोमन रेंस के साथ टीम बनाने के फैसले पर सवाल खड़े किए। इसी बीच रोड्स ने अपनी ओर से सफाई दी और फिर केविन ओवेंस भी आए। रैंडी और केविन साफ तौर पर कोडी की बात से उतने सहमत नज़र नहीं आए। इसी वजह से WWE को यहां रोमन रेंस को भी लाना चाहिए था। रोमन के होने से शायद चीज़ें बदल सकती थीं।रोमन रेंस माइक पर काफी अच्छे हैं और जिस तरह से कोडी ने असली ट्राइबल चीफ के साथ टीम बनाने के फैसले को डिफेंड किया, उसी तरह रोमन भी कर सकते थे। वो कोडी रोड्स की तरफदारी कर सकते थे। ऐसा करने पर Bad Blood 2024 के लिए दोनों का एक-दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ जाता। साथ ही रोमन के शो शुरू करने से फैंस पूरे शो की ओर आकर्षित होते।1- रोमन रेंस WWE SmackDown में आकर ब्लडलाइन की हार का कारण बन सकते थे View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के एपिसोड में ब्लडलाइन के जेकब फाटू और सोलो सिकोआ ने रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस पर बड़ी जीत दर्ज की। इसमें टोंगा ब्रदर्स ने उनकी मदद की लेकिन केविन के मना करने के बावजूद कोडी रोड्स वहां उनका साथ देने आए थे। साफ तौर पर ब्लडलाइन पहले ही कोडी के लिए तैयार थे और इसी वजह से अंत में उनका ही पलड़ा भारी रहा।WWE यहां पर स्टोरीलाइन को रोचक बनाने के लिए रोमन रेंस को बुक कर सकता था। मैच के अंतिम पलों में जब टोंगा ब्रदर्स और कोडी रोड्स की दखल हो चुकी होती, उसके बाद रोमन रेंस की एंट्री कराई जा सकती थी। वो आकर सोलो और जेकब का ध्यान भटका सकते थे। इससे रैंडी और केविन को फायदा मिलता और वो जीत दर्ज करते। दूसरी ओर रोमन को लेकर मौजूदा ट्राइबल चीफ और उनके इन्फोर्सर का गुस्सा फूटता। फैंस को यह देखकर जरूर मजा आता।