Reasons Roman Reigns Should Betray Cody Rhodes: WWE Bad Blood में रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) टैग टीम के रूप में मैच लड़ने वाले हैं। इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स का सोलो सिकोआ और जेकब फाटू से सामना होने वाला है। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह धमाकेदार मैच साबित हो सकता है। देखा जाए तो कोडी अतीत में रोमन के बहुत बड़े दुश्मन रह चुके हैं। यही कारण है कि रेंस को मुकाबले में रोड्स से बदला लेने की कोशिश करनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोमन रेंस को WWE Bad Blood में मैच के दौरान कोडी रोड्स को धोखा दे देना चाहिए।3- WWE में रोमन रेंस का कोडी रोड्स के साथ टीम बनाने का कोई मतलब नहीं बनता है View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ मौजूदा समय में रोमन रेंस के बहुत बड़े दुश्मन बन चुके हैं। कोडी रोड्स भी अतीत में रोमन के कट्टर दुश्मन रह चुके हैं। यही कारण है कि रेंस का मौजूदा दुश्मन को सबक सिखाने के लिए पुराने दुश्मन से हाथ मिलाने का कोई मतलब नहीं बनता है।देखा जाए तो कोडी ने असली ट्राइबल चीफ के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रन का भी अंत किया था। यही कारण है कि रोमन रेंस को मैच के दौरान रोड्स पर धोखे से हमला करके उन्हें अकेला छोड़ देना चाहिए। इस स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि अमेरिकन नाईटमेयर मुकाबले में अकेले ब्लडलाइन से किस प्रकार निपट पाते हैं।2- WWE में ब्लडलाइन कोडी रोड्स से बदला ले पाएंगे View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ ने Money in the Bank 2024 में हुए सिक्स-मैन टैग टीम मैच में कोडी रोड्स को जरूर पिन किया था। हालांकि, कोडी इसके बाद से ही दो मौकों पर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में सोलो को पिन कर चुके हैं। रोड्स के रोमन रेंस के साथ टीम बनाने की वजह से ब्लडलाइन का मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन से बदला लेना काफी मुश्किल हो चुका है।हालांकि, अगर सिकोआ WWE में कोडी रोड्स से बदला नहीं ले पाते हैं तो उनके साथ-साथ ब्लडलाइन को भी तगड़ा झटका लगेगा। यही कारण है कि रोमन रेंस को Bad Blood में कोडी को धोखा दे देना चाहिए। इस स्थिति में रोड्स मैच में अकेले पड़ जाएंगे और सोलो सिकोआ नंबर्स गेम का फायदा उठाकर उन्हें पिन करते हुए अपना बदला ले सकते हैं।1- WWE में रोमन रेंस को खुद में हील सुपरस्टार के कुछ गुण रहने देना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस का हील रन लैजेंडरी रहा था और इस रन के दौरान कई यादगार पल देखने को मिले थे। बता दें, रोमन ने SummerSlam 2024 में वापसी के बाद बेबीफेस टर्न ले लिया था। हालांकि, रेंस ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में रिटर्न के बाद दावा किया कि उनमें कोई बदलाव नहीं आया है।जैसा कि हमने बताया कि असली ट्राइबल चीफ का हील कैरेक्टर काफी लैजेंडरी रहा था। यही कारण है कि उन्हें पूरी तरह बेबीफेस बनने की जगह खुद में हील सुपरस्टार के कुछ गुण रहने देना चाहिए। यही नहीं, रोमन रेंस को Bad Blood में कोडी रोड्स को धोखा देकर यह साबित करना चाहिए कि उनमें सचमुच कोई बदलाव नहीं आया है। इस स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि फैंस रोमन द्वारा दिए धोखे को लेकर किस तरह की प्रतिक्रिया देते हैं।