Reasons Roman Reigns Should Compete Royal Rumble Match: WWE Raw Netflix डेब्यू शो में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने धमाल किया। उन्होंने ट्राइबल कॉम्बैट मैच में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) का सामना करते हुए उन्हें पराजित कर दिया। इसी के साथ वो ट्राइबल चीफ बन गए और उला फाला वापस हासिल कर ली। Raw Netflix डेब्यू के समापन के बाद Royal Rumble पर सभी की नज़र टिकी होगी। सीएम पंक और जॉन सीना जैसे दिग्गजों ने मेंस रंबल मैच का हिस्सा बनने की बात कही है। कुछ कारणों से लगता है कि रोमन को भी इसी दिशा में जाना चाहिए और बड़े मैच में नज़र आना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों रोमन रेंस को Raw Netflix डेब्यू में जीत दर्ज करने के बाद अब Royal Rumble मैच का हिस्सा बनना चाहिए। 3- WWE दिग्गज रोमन रेंस की Royal Rumble मैच द्वारा किसी स्टार के साथ नई स्टोरी शुरू हो सकती है View this post on Instagram Instagram PostRoyal Rumble द्वारा WrestleMania के लिए स्टोरी शुरू होती है। अक्सर देखा गया है कि रंबल मैच से दुश्मनी शुरू होती है। अमूमन कोई स्टार अन्य रेसलर को एलिमिनेट करता है और यहां से स्टोरीलाइन की नींव रखी जाती है। रोमन ने अंडरटेकर को एलिमिनेट किया था और फिर उनके बीच WrestleMania 33 के लिए दुश्मनी शुरू हुई थी। वो एंगल फैंस को बेहद पसंद आया था। रोमन रेंस का किसी स्टार के साथ मैच सेटअप करने के लिए 2025 का Royal Rumble मैच एकदम अच्छा विकल्प हो सकता है। मैच में रोमन बवाल मचा सकते हैं और जीत के करीब जा सकते हैं। इसी बीच कोई स्टार अगर उन्हें एलिमिनेट कर देता है, या वो किसी बड़े स्टार को बाहर कर देते हैं, तो यहां से उनके बीच दुश्मनी की शुरुआत देखने को मिल सकती है। वैसे भी फैंस रोमन की कोई फ्रेश स्टोरी देखना चाहेंगे, उन्हें नए ब्लडलाइन से लड़ते हुए समय हो गया है। 2- WWE Royal Rumble मैच में काफी सालों से नज़र नहीं आए हैं View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने 2020 के Royal Rumble मैच में जगह बनाई थी और वो सबसे आखिरी में ड्रू मैकइंटायर द्वारा एलिमिनेट हो गए थे। इसके बाद से ही रोमन ने अभी तक रंबल मैच में हिस्सा नहीं लिया है। उन्होंने Payback 2020 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी और इसके बाद से वो Royal Rumble इवेंट में सिर्फ अपनी चैंपियनशिप को दांव पर लगाते हुए ही नज़र आए हैं। रोमन रेंस को अब 5 साल बाद Royal Rumble मैच में जगह बनानी चाहिए। इसका बड़ा कारण यह है कि पहले वो कई बार इस मैच में लगातार नज़र आए और उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा। वो हमेशा ही अंत तक सर्वाइव करने में सफल होते थे और फैंस उनका यह जादू दोबारा देखना चाहेंगे। रोमन खुद भी चाहेंगे कि इतने अंतराल के बाद उन्हें Royal Rumble मैच में जगह बनाकर बवाल करना चाहिए। 1- ट्राइबल चीफ बनने के बाद अब WWE चैंपियनशिप वापस हासिल करने के लिए View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस को कोडी रोड्स ने हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। इसके बाद से अमेरिकन नाईटमेयर चैंपियन हैं। बीच में उनके रोमन के खिलाफ मैच के संकेत मिले थे। रोमन ने इसी बीच कहा था कि वो नए ब्लडलाइन से निपटने के बाद दोबारा अपनी चैंपियनशिप वापस लेने के लिए आएंगे। Raw Netflix डेब्यू के साथ अब रोमन ने ट्राइबल चीफ पद और उला फाला वापस ले लिया है। रोमन रेंस अब संभावित तौर पर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने की कोशिश में जुट सकते हैं। इसके लिए Royal Rumble सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है, क्योंकि WrestleMania जैसे बड़े स्टेज पर चांस मिलता है। इसी वजह से रोमन को टाइटल रीमैच हासिल करने के इरादे से रंबल मैच में एंट्री का ऐलान करना चाहिए।