3 कारण क्यों Roman Reigns को WrestleMania 41 में John Cena vs Cody Rhodes के अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल मैच में शामिल करना चाहिए 

WWE, WrestleMania 41, Roman Reigns, Cody Rhodes, John Cena, The Rock,
क्या रोमन रेंस को WrestleMania 41 में मिलेगा टाइटल मैच? (Photo: WWE.com)

Roman Reigns In WWE Title Match: रोमन रेंस (Roman Reigns) की WWE टीवी पर वापसी का इंतजार हो रहा है। रोमन वापसी के बाद WrestleMania 41 के लिए अपना मैच सेटअप कर सकते हैं। देखा जाए तो जॉन सीना (John Cena) vs कोडी रोड्स के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच के इस साल WrestleMania का सबसे बड़ा मुकाबला होने की उम्मीद लग रही है। रेंस को इस ब्लॉकबस्टर मैच में शामिल करना शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोमन रेंस को WrestleMania 41 में जॉन सीना vs कोडी रोड्स के अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल मैच में शामिल करना चाहिए।

Ad

3- रोमन रेंस अपना अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल वापस चाहते हैं

Ad

रोमन रेंस ने उला फाला हासिल करने के बाद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल करने के इरादे जाहिर कर दिए थे। यही कारण है कि रोमन ने सालों बाद Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया था लेकिन दुर्भाग्यवश वो इसे जीत नहीं पाए। देखा जाए तो रेंस को WrestleMania 41 में WWE टाइटल हारने के बाद से ही अभी तक रीमैच नहीं दिया गया है। यही कारण है कि ट्राइबल चीफ को जॉन सीना vs कोडी रोड्स मैच में शामिल करके इसे ट्रिपल थ्रेट बना देना चाहिए। वैसे भी, रोमन रेंस का सीना-कोडी के साथ इतिहास पुराना रह चुका है इसलिए कंपनी रोमन को मुकाबले में शामिल करने की कहानी तैयार करने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी।

2- रोमन रेंस की एंट्री से WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मुकाबला और भी बड़ा बन जाएगा

Ad

जॉन सीना के हील टर्न ने उनके कोडी रोड्स के खिलाफ WrestleMania में होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच का रोमांच कई गुना बढ़ा दिया है। फैंस इस मुकाबले को लेकर तरह-तरह की अटकलें भी लगाने लगे हैं। रोमन रेंस पिछले कुछ सालों से WWE चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करते हुए आ रहे हैं। अगर रोमन को इस साल भी टाइटल शॉट देते हुए जॉन vs कोडी मैच में शामिल किया जाता है तो यह मुकाबला और भी बढ़ जाएगा। यही नहीं, इस मैच के विजेता का अंदाजा लगा पाना काफी कठिन हो जाएगा।

1- WWE में रोमन रेंस और द रॉक के बीच दुश्मनी शुरू करने के लिए

WWE फैंस रोमन रेंस और द रॉक के बीच मैच देखना चाहते हैं। हालांकि, रोमन और रॉक के बीच मौजूदा समय में रिश्ते काफी अच्छे हैं। फाइनल बॉस ने Raw Netflix प्रीमियर पर रेंस को ट्राइबल चीफ के रूप में एक्नॉलेज भी किया था। अगर ऐसा जारी रहता है तो WWE में इन दोनों कजिन के बीच ड्रीम मैच कभी देखने को नहीं मिल पाएगा। इस वजह से कंपनी को रोमन रेंस को जॉन सीना vs कोडी रोड्स मैच में शामिल कर देना चाहिए। देखा जाए द रॉक, सीना को विजेता बनाना चाहते हैं इसलिए उनका रोमन का मुकाबले में शामिल होना पसंद नहीं आएगा। इस वजह से रॉक और रेंस के बीच आखिरकार दुश्मनी की शुरूआत देखने को मिल सकती है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications