Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय अपने 1000 दिनों तक WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं। फैंस अब उनके इस टाइटल रन को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। करीब तीन साल से कोई भी स्टार रोमन रेंस को पिन नहीं कर सका है। आखिरी बार उन्हें बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) ने लगभग 1,253 दिनों पहले पिन किया था।WWE Night of Champions में रोमन रेंस का सामना अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस से होना है। इस मैच में रोमन रेंस के पार्टनर के रूप में सोलो सिकोआ नज़र आएंगे। कुछ कारणों से लगता है कि रोमन रेंस को यहां पिन लेना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों रोमन रेंस को Night of Champions में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के खिलाफ मैच में पिनफॉल द्वारा हारना चाहिए।3- Sami Zayn और Kevin Owens को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns पर आखिर जीत हासिल करने के लिए𝐇𝐚𝐧𝐝𝐲 ⸜❤︎⸝‍ ᴿᵒᵐᵃⁿ ᴿᵉⁱᵍⁿˢ ⁹⁰⁰⁺ᵈᵃʸˢ@_RomansLegacy“Roman Reigns walks amongst legends”- Micheal Cole The way he strokes the Universal title!34251“Roman Reigns walks amongst legends”- Micheal Cole The way he strokes the Universal title! https://t.co/IFBZ7eqcPRसैमी ज़ेन और केविन ओवेंस WWE के सबसे टैलेंटेड स्टार्स में से एक हैं। ये दोनों ही स्टार्स इस समय काफी ज्यादा फेमस हैं और फैंस उन्हें बेबीफेस के रूप में पसंद कर रहे हैं। हालांकि, बेबीफेस के रूप में मिल रही सफलता के बाद भी उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ लगातार हार का सामना करना पड़ा है।इस साल Royal Rumble में केविन ओवेंस का सामना रोमन रेंस से हुआ था और इस मैच में केविन को हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा Elimination Chamber 2023 में सैमी ज़ेन को भी रोमन रेंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अगर वो इस बार जीत हासिल कर लेते हैं, तो आखिरकार वो रोमन रेंस को हरा पाएंगे और इस स्टोरीलाइन को खत्म कर पाएंगे। सैमी और केविन को बदला लेने का मौका मिल जाएगा। 2- रोमन रेंस को काफी समय से कोई भी स्टार पिन नहीं कर सका हैRohit Pant@wrestle_chatterI will not change my mind...The perfect guy to dethrone Roman Reigns for Undisputed WWE Universal Championship is SOLO SIKOA.Tribal Chief reign has been heavily booked around The Bloodline storyline and it should end the same way.I can also see Solo Sikoa working with WWE… twitter.com/i/web/status/1…2412109I will not change my mind...The perfect guy to dethrone Roman Reigns for Undisputed WWE Universal Championship is SOLO SIKOA.Tribal Chief reign has been heavily booked around The Bloodline storyline and it should end the same way.I can also see Solo Sikoa working with WWE… twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/2cIWdjgqqvरोमन रेंस को काफी समय से कोई भी स्टार पिन नहीं सका है। आखिरी बार TLC में उन्हें बैरन कॉर्बिन ने पिन किया था। वो करीब 1000 दिनों से चैंपियन भी हैं। ऐसे में फैंस अब उनका स्ट्रीक खत्म होते हुए देखना चाहते है।इसमें कोई भी शक नहीं है कि रोमन रेंस एक शानदार चैंपियन हैं और वो कंपनी के टॉप ड्रॉ है, लेकिन लंबे समय से उन्हें कोई भी स्टार पिन नहीं कर सका है, जिसका असर बाकी के रोस्टर पर पड़ सकता था। इस वजह से भी WWE Night of Champions में रोमन रेंस को पिन लेना चाहिए।1- एक बड़ी हार से रोमन रेंस के टाइटल रन पर संकट आ सकता हैgơɖƖყ⁷☝🏾@godIymodeWe're officially in May. The month where Roman Reigns will hit 1,000 days as Universal Champion & ofc his birthday. THIS IS THE MONTH OF ROMAN REIGNS689115We're officially in May. The month where Roman Reigns will hit 1,000 days as Universal Champion & ofc his birthday. THIS IS THE MONTH OF ROMAN REIGNS https://t.co/ALJ4MBKaFlरोमन रेंस का एक चैंपियन के रूप में रन बेहद शानदार रहा है। रोमन रेंस से ज्यादा सिर्फ चार स्टार्स ही इतने लंबे समय तक वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं। उनसे आगे इस लिस्ट में पेड्रो मोरालेस, हल्क होगन, बॉब बैकलैंड और ब्रूनो सैमार्टिनो जैसे महान स्टार्स हैं।ऐसे में अगर WWE Night of Champions में रोमन रेंस को हार का सामना करना पड़ता है, तो फैंस को इस बात की भी उम्मीद हो जाएगी कि उन्हें भी हराया जा सकता है। इस मैच में हार के बाद उनके टाइटल मैच और ज्यादा दिलचस्प हो सकते हैं। साथ ही फैंस उनके कैरेक्टर से भी बोर नहीं होंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।