Reasons Roman Reigns Trust CM Punk: इस हफ्ते WWE SmackDown में पॉल हेमन ने वापसी करके रोमन रेंस (Roman Reigns) की बड़ी परेशानी दूर कर दी। बता दें, पॉल ने ब्लू ब्रांड में सीएम पंक (CM Punk) के साथ रिटर्न किया। पंक अब Survivor Series 2024 में होने वाले मेंस WarGames मैच में रोमन की टीम के 5वें मेंबर बन चुके हैं। इसके अलावा सीएम SmackDown में रेंस, द उसोज़ और सैमी ज़ेन के साथ मिलकर नए ब्लडलाइन की हालत खराब करते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, असली ट्राइबल चीफ और बेस्ट इन द वर्ल्ड के बीच अभी भी मनमुटाव बना हुआ है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोमन रेंस को WWE Survivor Series में मेंस WarGames मैच में सीएम पंक पर आंख मूंदकर भरोसा करना चाहिए।3- सीएम पंक WWE में बेबीफेस हैं और पॉल हेमन के करीबी भी हैं View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक WWE में वापसी के बाद से ही बेबीफेस की भूमिका में हैं। ऐसा लग रहा है कि कंपनी का भी पंक को अभी हील टर्न कराने का कोई इरादा नहीं है। देखा जाए तो सीएम WWE में रोमन रेंस के वाइजमैन पॉल हेमन के काफी करीब हैं।हेमन के कहने पर ही सीएम पंक Survivor Series में रोमन की टीम की तरफ से WarGames मैच लड़ने के लिए तैयार हुए हैं। यही कारण है कि रेंस को इस मुकाबले के लिए पंक पर आंख मूंदकर भरोसा करना चाहिए। अगर असली ट्राइबल चीफ को सीएम पर किसी तरह का शक है तो उनके साथ-साथ वन-टू-वन बात करके मनमुटाव पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए।2- रोमन रेंस को सीएम पंक पर शक करने से WWE Survivor Series WarGames मैच में हार मिल सकती है View this post on Instagram Instagram PostSurvivor Series में होने वाले मेंस WarGames मैच में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ की टीम से 5-5 रेसलर्स भिड़ने वाले हैं। इस मुकाबले को लेकर सोलो के ग्रुप में पूरी तरह एकता नज़र आ रही है। हालांकि, रोमन और उनके साथियों को सीएम पंक से तालमेल बिठाना अभी बाकी है।देखा जाए तो रेंस का WarGames मैच के दौरान पंक पर शक करना उनपर ही भारी पड़ सकता है। इस स्थिति में ये दोनों बड़े सुपरस्टार्स साथ मिलकर सही तरह काम नहीं कर पाएंगे। इस चीज का फायदा सोलो सिकोआ की नई ब्लडलाइन उठाते हुए रोमन रेंस और उनके साथियों को करारी हार दे सकती है।1- रोमन रेंस के पास WWE में कोई और विकल्प नहीं बचा हैरोमन रेंस ने द उसोज़ और सैमी ज़ेन के साथ किसी तरह रीयूनियन कर लिया था। हालांकि, कोई भी सुपरस्टार रोमन की WarGames टीम का 5वां मेंबर बनने को तैयार नहीं था। इसके बाद ही रेंस ने मदद मांगने के लिए अपने वाइजमैन पॉल हेमन से संपर्क करने की कोशिश की थी।यही कारण है कि पॉल ने इस हफ्ते SmackDown में सीएम पंक के साथ वापसी की। रोमन रेंस भले ही सीएम को पसंद नहीं करते हैं लेकिन उनके पास इसके अलावा 5वें मेंबर के लिए कोई और विकल्प नहीं है। यही कारण है कि रेंस को पंक पर भरोसा जताना चाहिए।