WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 की तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं और फैंस को भी साल के सबसे प्रो रेसलिंग इवेंट्स में से एक का बेसब्री से इंतज़ार है। कार्ड में अभी तक कुल 10 मुकाबलों को जगह मिली है, जिनमें कई दिग्गज सुपरस्टार्स फाइट करते हुए नजर आएंगे और कई सुपरस्टार्स अपने टाइटल को डिफेंड करने की कोशिश करेंगे।शो में रोमन रेंस (Roman Reigns) से लेकर बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) जैसे बड़े सुपरस्टार्स के टाइटल दांव पर लगे होंगे। इस बीच ट्राइबल चीफ को 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट का बचाव करना है।आपको बता दें कि ये पहला मौका होगा जब जॉन अपने करियर में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बन रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों के बारे में आपको बताएंगे, जिनसे जॉन सीना को SummerSlam में जीत मिलनी चाहिए और 2 जिनसे हार मिलनी चाहिए।17वीं बार WWE चैंपियन बनने के लिए - जीत मिलनी चाहिए@JohnCena will face @WWERomanReigns for the Universal Championship at #SummerSlam 2021 pic.twitter.com/L39fByfTPb— SummerSlam (@WWENetworke) August 14, 2021जॉन सीना ने 16वीं बार WWE चैंपियनशिप Royal Rumble 2017 में एजे स्टाइल्स को हराकर जीती थी। सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के मामले में वो रिक फ्लेयर की बराबरी कर चुके हैं और पिछले 4 सालों से फैंस इसी सवाल को लगातार पूछते आए हैं कि WWE आखिर कब द चैंप को 17वीं वर्ल्ड टाइटल जीत के लिए बुक करेगी।Team Roman Or Team Cena who Will You Choice? - WWE Summer Slam 2021 August 21 On Peacock in the USA And Elsewhere On The WWE NetworkMy choice if your wondering is the Head of The Table#TeamCena #TeamRoman #summerslam #WWE @WWE @SummerSlam @WWERomanReigns @JohnCena pic.twitter.com/EWn7GiYNF9— Fnafvsjaws (@fnafvsjaws) August 18, 2021अब उनके पास SummerSlam 2021 को ऐतिहासिक इवेंट बनाने का सुनहरा मौका है। वहीं रोमन रेंस का करियर इस समय चरम पर है, इसलिए उनके खिलाफ जॉन की 17वीं WWE चैंपियनशिप जीत आइकॉनिक बन सकती है। काफी संख्या में फैंस भी जॉन को सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के रिकॉर्ड को तोड़ते देखना चाहते हैं, लेकिन ये तभी संभव है जब WWE उन्हें SummerSlam में जीत के लिए बुक करे।